सफाई व बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों का मुद्दा छाया रहा

स्थानीय नगर कौंसिल में नवनियुक्त प्रधान गुरजीत सिंह रामनिवासियां की प्रधानगी में नवनियुक्त पार्षदों से पहली बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 06:16 PM (IST)
सफाई व बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों का मुद्दा छाया रहा
सफाई व बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों का मुद्दा छाया रहा

जागरण संवाददाता, बरनाला

स्थानीय नगर कौंसिल में नवनियुक्त प्रधान गुरजीत सिंह रामनिवासियां की प्रधानगी में नवनियुक्त पार्षदों से पहली बैठक हुई। बैठक में 12 में से 10 प्रस्ताव सभी पार्षदों की हाजरी में पास हुए। बैठक में नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन मक्खन शर्मा, ईओ मनप्रीत सिंह सिद्धू, सुपरिटेंडेंट हरप्रीत सिंह भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

बैठक में शहर की सफाई व बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों का मुद्दा छाया रहा। प्रधान रामनिवासियां ने एक माह के भीतर शहर की सफाई को पहल देकर स्ट्रीट लाईटों का कार्य करवाकर शहर को जगमग करने का विश्वास दिलाया।

नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन मक्खन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के प्रांतीय सीनियर उप प्रधान केवल सिंह ढिल्लों कहनी व करनी के पक्के हैं। शहर के लिए करोड़ों रुपये की ग्रांटों पर शहर के लिए सेहत सुविधाओं को लेकर आने के लिए वह हमेशा यत्नशील हैं।

बैठक के दौरान सफाई सेवकों द्वारा प्रधान गुलशन कुमार की अगुआई में नगर कौंसिल में नए पार्षदों के गले में हार पहनाकर सम्मानित किया गया।

बैठक में उपप्रधान नरिदर गर्ग नीटा, पार्षद दीपिका शर्मा, पार्षद मीनू बांसल, पार्षद जग्गू मौर, पार्षद रवनीत कौर बराड़, पार्षद रानी कौर, पार्षद हरबख्शीश सिंह गोनी, पार्षद काका डेंटर, पार्षद शबाना, पार्षद हेमराज गर्ग, पार्षद दीपमाला, सतवीर कौर, रूपिदर सिंह, पार्षद रेणु धर्मा, पार्षद परमजीत सिंह जोंटी मान, ज्ञान कौर, पार्षद जसवीर कौर ढिल्लों, पार्षद प्रकाश कौर,पार्षद सरोज रानी जिदल, राहुल कुमार, कुलदीप सिंह, राजिदर कुमार, बिदू रानी, रमेश, मुकेश आदि उपस्थित थे। -------------------

ये प्रस्ताव हुए पास-

--- बैठक हाल के निर्माण संबंधी 19.22 लाख के बजट को प्रवानगी।

-- कंप्यूटर व प्रिटर की खरीद के लिए दो लाख 64 हजार खर्च के तहत पांच कंप्यूटर, चार प्रिटर व स्कैनर की खरीद संबंधी प्रवानगी।

--अखबारों के बिल

--स्वच्छ भारत मिशन तहत शहर में जनतक शौचालय बनाने संबंधी प्रवान किया गया। --प्रापर्टी टैक्स संबंधी सर्वे व प्रापर्टी यूनिटों पर नंबर प्लेटें लगाने संबंधी हिदायतें जारी।

--ओम प्रकाश पुत्र प्रेम सिंह को ड्यूटी पर बहाल करने संबंधी प्रवानगी। --गुलशन कुमार पुत्र गिरधारी लाल की शैक्षणिक योग्यता में बढ़ावा करने संबंधी पेश किया।

--आठवें प्रस्ताव में 14 वर्षीय इंक्रीमेंट लगाने संबंधी। --- शहीद भगत सिंह पार्क की मालकियत नगर कौंसिल के नाम करने संबंधी।

--पंजाब स्लम डवलपमेंट एक्ट 2020 अधीन मालिकाना हक देने सहित कुल 10 प्रस्तावों को हाउस द्वारा प्रवानगी दी गई।

-- नगर कौंसिल द्वारा नई इनोवा गाड़ी खरीदने के प्रस्ताव पर आगामी बैठक में विचार करने सहमति।

---शेड के निर्माण संबंधी भी आगामी समय में विचार करने की बात कही गई।

chat bot
आपका साथी