मंदिर विवाद को लेकर टावर पर चढ़े पिता-पुत्री, पुलिस ने आश्वासन दे उतारा

नजदीकी गांव कालेके में मंदिर विवाद के चलते एक व्यक्ति अपनी मांग मनवाने को लेकर बेटी सहित टावर पर चढ़ गया। प्रशासन ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे नीचे उतारा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jun 2021 04:04 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jun 2021 04:04 PM (IST)
मंदिर विवाद को लेकर टावर पर चढ़े पिता-पुत्री, पुलिस ने आश्वासन दे उतारा
मंदिर विवाद को लेकर टावर पर चढ़े पिता-पुत्री, पुलिस ने आश्वासन दे उतारा

संवाद सहयोगी, बरनाला

नजदीकी गांव कालेके में मंदिर विवाद के चलते एक व्यक्ति अपनी मांग मनवाने को लेकर बेटी सहित टावर पर चढ़ गया। प्रशासन ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे नीचे उतारा।

गांव कालेके निवासी बाबा अमर सिंह धुम्मां अपनी बेटी अंजू कौर के साथ टावर पर चढ़ा था। बाबा अमर ने बताया कि गांव में स्थित माता शीतला मंदिर की महंती उनके पूर्वजों के समय से चली आ रही थी। प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर को उनसे छीनकर एक कमेटी बना दी जिस कारण उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा है। मंदिर में सामान की हो रही चोरी संबंधी शोर मचाने पर उसके साथ मारपीट की गई है। पुलिस में शिकायत करने पर भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। तंग आकर उसने यह कदम उठाया है। उसने मांग की कि थाना धनौला में दी दरखास्त पर कार्रवाई करते हुए मंदिर की कमेटी बदली जाए।

थाना धनौला के थानेदार निर्मल सिंह ने पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचकर अमर सिंह को विश्वास दिलाया कि बनती कार्रवाई की जाएगी व रिपोर्ट एसडीएम व डिप्टी कमिश्नर को भेजी जाएगी। आश्वासन के बाद बाबा व उसकी बेटी टावर से नीचे उतर आए। ---------------------

मंदिर का मामला कोर्ट में विचाराधीन : नायब तहसीलदार नायब तहसीलदार आशू प्रभास जोशी ने कहा कि मंदिर का मामला कोर्ट में चल रहा है। उस समय तक डिप्टी कमिश्नर व एसडीएम ने गांव के गणमान्य व्यक्तियों की कमेटी चयनित की है जो मंदिर के चढ़ावे का हिसाब रखती है। अदालत की तरफ से जो फैसला लिया जाएगा, उसके अनुसार कार्य किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी