किसानों ने राजस्व अधिकारी का घेराव कर जमीनों के दाम मार्केट रेट अनुसार देने की मांग की

किसान रोड संघर्ष कमेटी की जिला इकाई ने जिला प्रधान जग्गा सिंह नंबरदार की अगुआई में किसान संगठनों के सहयोग से नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 10:51 PM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 10:51 PM (IST)
किसानों ने राजस्व अधिकारी का घेराव कर जमीनों के दाम मार्केट रेट अनुसार देने की मांग की
किसानों ने राजस्व अधिकारी का घेराव कर जमीनों के दाम मार्केट रेट अनुसार देने की मांग की

संवाद सहयोगी, बरनाल : किसान रोड संघर्ष कमेटी की जिला इकाई ने जिला प्रधान जग्गा सिंह नंबरदार की अगुआई में किसान संगठनों के सहयोग से नारेबाजी की। जिले के 12 गांवों के किसानों ने बठिडा-लुधियाना रोड पर बनाए जा रहे 754एडी ग्रिड फील्ड हाईवे के विरोध में जिला राजस्व अफसर के दफ्तर का घेराव कर किसानों की एक्वायर की जा रही जमीन के दाम मार्केट रेट अनुसार देने की मांग की।

इस अवसर पर किसान रोड संघर्ष कमेटी पंजाब के जिला प्रधान जग्गा सिंह नंबरदार, भाकियू एकता उगराहां के नेता चमकौर सिंह, दर्शन सिंह ने कहा कि बठिडा-लुधियाना रोड पर हाईवे निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के घर इसमें आ रहे हैं, वे गिर जाएंगे व जमीनें बर्बाद हो जाएंगी। इसके अलावा शेष बचने वाली जमीन की कोई कीमत नहीं रहेगी। बरनाला जिले की जमीन अधिक उपजाऊ होने के कारण बर्बादी अधिक होगी। इस रोड के बनने से जिले के विभिन्न गांवों संधु कलां, बल्लोके, लीलो कोठे, शैहणा, नैणेवाल, बधाते, रामगढ़, टल्लेवाल, गहल, बीहला, मूंम, गागेवाल, पक्खों कलां आदि गांवों के किसानों की जमीनें एक्वायर की जाएंगी। उन्होंने पहले भी इस संबंधी प्रदर्शन किया था व अब राजस्व दफ्तर का घेराव करके डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन दिया गया है। जमीन मार्केट रेट को ध्यान में रखते हुए अवार्ड तैयार किया जाए। किसानों को मुआवजा कब्जे मुताबिक दिया जाए। सड़क के दोनों तरफ शेष जमीन के लिए पानी का प्रबंध किया जाए। इस संबंधी डीआरओ ने उनकी मांगों के हल संबंधी विश्वास दिलाया है। नेताओं ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी संघर्ष इसी तरह जारी रहेगा। इस मौके पर बलविदर सिंह, हरप्रीत सिंह, अवतार, बिक्कर सिंह, हरजीत सिंह, गुरचरण सिंह, हरजिदर सिंह, हरजीत सिंह, कुलवंत गहल, राज विधाता, राजिदर टल्लेवाल, जसविदर भोला, चमकौर सिंह, दर्शन सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी