जिला व सेशन जज ने जिला जेल का निरीक्षण किया

जिला व सेशन जज कम जिला कानूनी सेवाएं अथार्टी के चेयरमैन वरिदर अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 03:16 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 03:16 PM (IST)
जिला व सेशन जज ने जिला जेल का निरीक्षण किया
जिला व सेशन जज ने जिला जेल का निरीक्षण किया

संवाद सहयोगी, बरनाला : जिला व सेशन जज कम जिला कानूनी सेवाएं अथार्टी के चेयरमैन वरिदर अग्रवाल ने शुक्रवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ सहायक जिला व सेशन जज बरजिदरपाल सिंह, प्रि. जज फैमिली कोर्ट कपिल अग्रवाल व जेल सुपरिटेंडेंट बलवीर सिंह थे।

इस अवसर पर वरिदर अग्रवाल ने कैदियों व हवालातियों से उनके केसों में आ रही मुश्किलों को सुना व समस्याओं का मौके पर हल करने का उपाय बताया। इसके अलावा उन्होंने कैदियों को हिदायत की कि कोविड-19 से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाकर रखें व अन्य कोविड नियमों की पालना करें। जिला व सेशन जज ने जेल में बंद कैदियों को बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को अपने केस की पैरवी करने के लिए वकील की जरूरत है तो वह मुफ्त कानूनी सहायता स्कीम अधीन वकील की सेवाएं ले सकता है। जिस संबंधी दर्खास्त जिला कानूनी सेवाएं अथार्टी की सचिव के दफ्तर में भेजी जाएगी। उन्होंने जेल सुपरिटेंडेंट को हिदायत की कि जेल में सैनेटाइजर, कैदियों-हवालतियों के लिए मास्क, जेल की साफ-सफाई, खान पकाने वाली जगह की साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जाए। उन्होंने जेल में रसोई घर का जायजा लिया व खाने की चेकिग की। उन्होंने हिदायत की कि कैदियों-हवालातियों को पीने के लिए साफ पानी मुहैया करवाया जाए व जेल बैरकों तथा आसपास की सफाई का खास ध्यान रखा जाए। जिला कानूनी सेवाएं अथार्टी द्वारा कैदियों को अंडर ट्रायल इनफरमेशन कार्ड उपलब्ध करवाए गए हैं, जिससे उनके केसों संबंधी जानकारी मिल सकती है। इसके लिए सभी की पूरी मदद की जानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी