एक माह बाद कनाडा से पहुंचा युवक का शव, अंतिम संस्कार किया

गांव भट्ठलां के युवक की विगत दिनों कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 06:19 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 06:19 AM (IST)
एक माह बाद कनाडा से पहुंचा युवक का शव, अंतिम संस्कार किया
एक माह बाद कनाडा से पहुंचा युवक का शव, अंतिम संस्कार किया

जागरण संवाददाता, बरनाला

गांव भट्ठलां के युवक की विगत दिनों कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक देह सोमवार को उसके गांव पहुंची। गांव निवासियों की हाजरी में पारिवारिक सदस्यों ने उसका संस्कार किया। अवतार सिंह गोगी का इकलौता बेटा हरमनजोत सिंह की कनाडा के एडमिटन में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एक माह बाद शव गांव भट्ठलां पहुंचा था। शहीद ऊधम सिंह यूथ फुटबाल क्लब के प्रेस सचिव जगतार सिंह जख्मी, हलका बरनाला के विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर, पंजाब प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सीनियर उप प्रधान केवल सिंह ढिल्लों के पीए दीप सिंह संघेड़ा, हैपी ढिल्लों, गुरशरणजीत सिंह ढींडसा, प्रधान हरदीप सिंह सोढ़ी, निर्मल सिंह, चेयरमैन जीवन कुमार बांसल, प्रधान रजनीश कुमार आलू, अकाली नेता दविदर सिंह बेहला, विक्रमजीत सिंह वालिया सहित विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने परिवार के साथ गहरे दुख का प्रगटावा किया। ----------------- पुरानी रंजिश में मारपीट की, चार पर केस संवाद सूत्र, बरनाला

थाना धनौला पुलिस ने चार व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुलिस को शिकायत देते हरपाल सिंह उर्फ मिर्जा निवासी कोटदुना ने बताया कि वह गुरुद्वारा साहिब के नजदीक वेल्डिग की दुकान करता है। उसकी हरप्रीत सिंह उर्फ एडलस, जसप्रीत सिंह, लवी सिंह, अरमान अली उर्फ जग्गू निवासी कोटदुना के साथ पुरानी रंजिश थी। समझौैते संबंधी उन्हें पंचायत में बुलाया गया था कितु उक्त आरोपित नहीं आए। पांच जून को उक्त व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने बयानों के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी