बाइक सवार पर चढ़ी बस, दोनों टांगें टूटी

बाइक सवार पर बस चढ़ने से दोनों टांगे टूटने के मामल में पुलिस ने मामला दर्ज।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 03:11 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 03:11 PM (IST)
बाइक सवार पर चढ़ी बस, दोनों टांगें टूटी
बाइक सवार पर चढ़ी बस, दोनों टांगें टूटी

जागरण संवाददाता, बरनाला : बाइक सवार पर बस चढ़ने से दोनों टांगे टूटने के मामल में पुलिस ने पीड़ित की शिकयत पर बस चालक पर केस दर्ज किया है। थाना धनौला के थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि बलवंत सिंह निवासी संगतपुरा सुनाम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पांच दिसंबर को वह अपनी बाइक पर सवार होकर गांव संगतपुरा से धौला आ रहा था तो पुल धनौला से बरनाला साइड के नीचे पहुंचने पर बरनाला की तरफ से आ रही बस नंबर पीबी-03एटी-3215 जिसे ड्राइवर शिंगारा सिंह चला रहा था ने बस उसकी बाइक पर चढ़ा दी। जिस कारण उसकी दोनों टांगें टूट गई। पुलिस ने बलवंत सिंह की शिकायत पर बस के ड्राइवर शिगारा सिंह निवासी मोजो थाना भीखी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मारपीट के मामले में केस दर्ज

जागरण संवाददाता, बरनाला :

थाना टल्लेवाल की पुलिस ने लक्ष्मण सिंह की शिकायत पर चार व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। इस संबंधी जानकारी देते सहायक थानेदार रण सिंह ने बताया कि लछमण सिंह निवासी सद्दोवाल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि छह दिसंबर को करीब सवा आठ बजे वह डेयरी पर दूध डालकर वापस घर आ रहा था तो घर के पास पहुचे तो उसके घर के बाहर चमकौर सिंह, हरकोमलप्रीत सिंह, अर्षप्रीत सिंह, राजिदरपाल सिंह हाथों में लाठियां लेकर खड़े थे। जब वह घर के अंदर जाने लगा तो उक्त व्यक्तियों ने उसे घेर लिया व उसकी लाठियों से मारपीट की। लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उनका पहले भी झगड़ा हो जाता है। जिसका पंचायती समझौता हो जाता था। पुलिस ने उक्त व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी