धनौला के गांव उप्पली में 20 वर्षीय युवक का मिला सिर कटा शव

थाना धनौला के अधीन आते गांव उप्पली में एक खेत में बने मोटर वाले कमरे से एक 20 वर्षीय युवक का सिर कटा शव बरामद हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 11:21 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 11:21 PM (IST)
धनौला के गांव उप्पली में 20 वर्षीय युवक का मिला सिर कटा शव
धनौला के गांव उप्पली में 20 वर्षीय युवक का मिला सिर कटा शव

जागरण संवाददाता, बरनाला : थाना धनौला के अधीन आते गांव उप्पली में एक खेत में बने मोटर वाले कमरे से एक 20 वर्षीय युवक का सिर कटा शव बरामद हुआ है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना धनौला के एसएचओ व अंडर ट्रेनिग डीएसपी विश्वजीत सिंह मान ने बताया कि मृतक के पिता अजैब सिंह निवासी उप्पली ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका बेटा रणजीत सिंह उर्फ रघु बुट्टर फिलिग स्टेशन उप्पली मे कार्य करता था। दो अक्टूबर को दोपहर के समय उक्त पेट्रोल पंप पर कार्य करने गया था कितु घर नहीं लौटा। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना धनौला में दर्ज करवाई थी। 14 अक्टूबर को उन्हें सूचना मिली कि एक शव अवतार सिंह निवासी उप्पली के खेत में बने मोटर वाले कमरे से बरामद हुआ है। जिस पर उन्होंने घटनास्थल पर जाकर शव की शिनाख्त की जोकि उनके बेटे रणजीत सिंह की ही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अज्ञात लोगों ने गला काटकर उसकी निर्मम हत्या की है। एसएचओ विश्वजीत सिंह मान ने कहा कि अजैब सिंह की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बेशक पुलिस ने रणजीत रघु की हत्या के आरोप में एक बार तो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है कितु आरोपितों की शिनाख्त व गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी। इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के लिए डीएसपी डी ब्रिज मोहन, डीएसपी लखवीर सिंह टिवाणा, सीआइए के इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह की टीम ने संयुक्त तौर पर आरोपितों का पता लगाने में जुट गई है। पुलिस ने रणजीत सिंह रघु व उसके संपर्क में रहने वाले लोगों की मोबाइल लोकेशन व काल डिटेल खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर हत्या का सुराग लगाने की कोशिश में लगी हुई है कितु पुलिस अधिकारियों का एक ही जवाब है कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। जल्द ही हत्यारोपितों को काबू कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी