सहायक लाइनमैन नहीं करेंगे एचटी लाइन पर कार्य

स्थानीय पावरकाम टेक्निकल सर्विसेज यूनियन वन व टू के समूह टेक्निकल कर्मचारियों ने सहायक लाइनमैन से लाइनमैन का कार्य लेने की निंदा की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 03:04 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 03:04 PM (IST)
सहायक लाइनमैन नहीं करेंगे एचटी लाइन पर कार्य
सहायक लाइनमैन नहीं करेंगे एचटी लाइन पर कार्य

संवाद सहयोगी, तपा (बरनाला)

स्थानीय पावरकाम टेक्निकल सर्विसेज यूनियन वन व टू के समूह टेक्निकल कर्मचारियों ने सहायक लाइनमैन से लाइनमैन का कार्य लेने की निंदा की है। इसी रोष में शनिवार को बिजली बोर्ड के दफ्तर में धरना देकर पावरकाम व प्रबंधकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूनियन नेताओं ने एसडीओ को ज्ञापन भी सौंपा।

परमजीत सिंह, प्यारा सिंह, सचिव सुखदेव सिंह, मलकीत सिंह ने फैसला किया कि सहायक लाइनमैन कर्मचारी एचटी लाइन पर कार्य नहीं करेंगे व वर्क रूल अनुसार बनती ड्यूटी आठ घंटे करेंगे। ज्ञापन में उन्होंने सहायक लाइनमैन को बनती ड्यूटी लेने संबंधी, सभी टेक्निकल कर्मियों द्वारा वर्क टू रूल तहत आठ घंटे ड्यूटी करने, दफ्तर-कोड अधीन कार्य कर रहे टेक्निकल स्टाफ को फील्ड में लगाने, टेक्निकल स्टाफ को टूल किटें मुहैया करवाने, फीडर फाल्ट होने दौरान गाड़ी व सीढ़ी का प्रबंध करने, सहायक लाइनमैन जिस साइड से अकेला कार्य कर रहा है, उसके साथ लाइनमैन लगाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी