तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किसानों के चार वारिस युवकों को सौंपे नियुक्तिपत्र

विकास कार्यों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को शाम बरनाला पहुंचकर लोगों को नियुक्तिपत्र बांटे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 09:47 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:47 PM (IST)
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किसानों के चार वारिस युवकों को सौंपे नियुक्तिपत्र
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किसानों के चार वारिस युवकों को सौंपे नियुक्तिपत्र

जागरण संवाददाता, बरनाला : विकास कार्यों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को शाम बरनाला पहुंचकर तकनीकी शिक्षा मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि सभी विकास कार्य आम जनता की आवश्यकता के अनुरूप ही किए जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। तकनीकी शिक्षा मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि उद्योग की आवश्यकता के अनुरूप युवाओं को पाठ्यक्रम प्रदान करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि सभी सरकारी आईटीआई और रोजगार सृजन विभाग स्थानीय उद्योगों के साथ समन्वय स्थापित करें ताकि अधिक से अधिक युवाओं को उनके कौशल के अनुसार रोजगार मिल सके। तकनीकी शिक्षा मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि पानी बचाने की अपील करते कहा कि जिला प्रशासन बरनाला द्वारा गंदे पानी को सुधार कर जल्द ही उस पानी का इस्तेमाल खेती के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब हर साल धरती से 14.5 अरब क्यूबिक मीटर पानी का इस्तेमाल कर रहा है। जिसे सुरक्षा की सख्त जरूरत है। तकनीकी शिक्षा मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि ने किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के चार वारिस युवकों को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र भी सौंपा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया हर वादा पूरा किया जाएगा, खासकर किसानों को किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी।

इस मौके पर पूर्व विधायक वरिष्ठ नेता केवल सिंह ढिल्लों, पूर्व विधायक हरचंद कौर घनोरी, नगर सुधार सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन मक्खन शर्मा, डीसी कुमार सौरभ राज, एसएसपी अलका मीणा, एडीसी अमित बब्बी, एडीसी(विकास) नवल राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी