सर्वहितकारी विद्या मंदिर में अध्यापक दिवस मनाया

सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर में अध्यापक दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 06:15 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 06:15 PM (IST)
सर्वहितकारी विद्या मंदिर में अध्यापक दिवस मनाया
सर्वहितकारी विद्या मंदिर में अध्यापक दिवस मनाया

जागरण संवाददाता, बरनाला

सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर में अध्यापक दिवस मनाया गया। पहली से लेकर 12वीं तक के सभी बच्चों ने भाग लिया। सरस्वती वंदना उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मंच संचालन दीदी नीना छाबड़ा व दीदी सरबजीत कौर ने आरंभ करते कहा कि शिक्षक युग का महापुराण, निकल पड़ा है जीवन पथ पर। चढ़कर नव उन्नति के रथ पर, करने चला विश्व का कल्याण,शिक्षक युग का महाप्राण।

विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अध्यापकों के सम्मान पर कविताएं और गीत पेश किए गए। विद्यालय प्रधानाचार्य डा. संजीव चंदेल ने सभी को अध्यापक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि गुरु हमेशा वंदनीय हैं तथा गुरु का दर्जा सबसे ऊंचा है। अध्यापक की सारी जिदगी पढ़ने और पढ़ाने में निकल जाती है। हमें उन अध्यापकों का सदा सम्मान करना चाहिए जो दूसरों की जिदगी संवारने में अपनी सारी जिदगी लगा देते हैं। विद्यार्थियों के लिए उनके सबसे पहले गुरु माता-पिता हैं। प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय के सभी अध्यापकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी