अध्यापकों ने शिक्षा सचिव का पुतला फूंका

सांझा अध्यापक मोर्चा के आह्वान पर जिले के समूह अध्यापकों ने बुधवार को सांझा अध्यापक मोर्चा की अगुआई में जिला प्रबंधकीय परिसर से रोष मार्च निकाला। इसके बाद गेट के समक्ष शिक्षा सचिव का पुतला फूंका।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 05:41 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 05:41 PM (IST)
अध्यापकों ने शिक्षा सचिव का पुतला फूंका
अध्यापकों ने शिक्षा सचिव का पुतला फूंका

संवाद सहयोगी, बरनाला

सांझा अध्यापक मोर्चा के आह्वान पर जिले के समूह अध्यापकों ने बुधवार को सांझा अध्यापक मोर्चा की अगुआई में जिला प्रबंधकीय परिसर से रोष मार्च निकाला। इसके बाद गेट के समक्ष शिक्षा सचिव का पुतला फूंका।

अध्यापकों ने सचिव भगाओ-शिक्षा बचाओ व अध्यापक हितों अनुसार वेतन आयोग लागू करो के नारे लगाए। छठे वेतन आयोग की त्रुटियों व संयुक्त अध्यापक मोर्चा की पंजाब सरकार से हुई बैठकों के अध्यापक पक्षीय फैसले अनुसार सभी मामले हल करने की मांग को लेकर संघर्ष तेज करने का एलान किया। अध्यापकों ने शिक्षा सचिव को विभाग से हटाने की मांग करते हुए पांच सितंबर को अध्यापक दिवस के मौके पर सरकारी समागम के समानांतर रोष प्रदर्शन करने का एलान किया।

सांझा अध्यापक मोर्चा के जिला कनवीनर गुरमीत सुखपुर, हरिदर मल्लियां, नरिदर शैहणा, परमिदर रूपाल, जसवीर बीहला ने कहा कि पंजाब के स्कूल शिक्षा सचिव द्वारा शिक्षा के असली पाठ्यक्रम को दरकिनार कर गैर संवैधानिक ढांचे द्वारा केवल नेशनल अचीवमेंट सर्वे की तैयारी व निजीकरण पक्षीय आनलाइन शिक्षा में अध्यापकों व विद्यार्थियों को मानसिक परेशानी दी जा रही है। निर्मल पक्खों, गुरमेल भुटाल, सुखचैन जेठूके, तेजिदर तेजी ने पेंडिग तरक्कियां व विकटेमाइजेशन के मामले हल न करके एक-एक प्रिसिपल, अध्यापक व क्लर्क पर कई-कई स्कूलों का बोझ डालकर हजारों पद खत्म किए जा रहे हैं।

नेताओं ने कच्चे अध्यापकों व नान टीचिग स्टाफ को बिना शर्त पक्का करने, पिक्टस सोसायटी अधीन रेगुलर कंप्यूटर अध्यापकों को शिक्षा विभाग में मर्ज करने, प्राइमरी कार्डर की हैड टीचरों की 1904 पदों को बहाल करने करने की मांग रखी।

मालविदर सिंह, अमरीक, कर्मजीत भोतना, सुखदीप तपा, अश्वनी बरनाला, गुरतेज बीहला, मनजीत बख्तगढ़, बलजिदर प्रभु, सुखबीर सिंह, दर्शन बदरा, जगतार पत्ती, हरजिदर भट्टी, सुखविदर भदौड़, अमृतपाल कोटदुना आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी