मोहाली में रैली के लिए गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन का काफिला रवाना

गवर्नमेंट टीचर्स नियन पंजाब के सूबा स्तरीय रैली के लिए गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन पंजाब जिला बरनाला का काफिला रवाना हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 03:28 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 03:28 PM (IST)
मोहाली में रैली के लिए गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन का काफिला रवाना
मोहाली में रैली के लिए गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन का काफिला रवाना

संवाद सूत्र, बरनाला : गवर्नमेंट टीचर्स नियन पंजाब के सूबा स्तरीय रैली के लिए गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन पंजाब जिला बरनाला का काफिला जिला प्रधान सुरिंदर कुमार व जिला महासचिव हरिन्दर मल्लियां के नेतृत्व में मोहाली की ओर रवाना हुआ।

इस अवसर पर ब्लॉक महलकलां के प्रधान अमरीक सिंह व बरनाला ब्लॉक के प्रधान तेजिन्दर सिंह तेजी ने कहा कि शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की नीतियां के कारण शिक्षा का स्तर निचला हो रहा है, प्रतिदिन नए फरमान जारी कर अध्यापकों को उलझा कर विद्यार्थियों से दूर किया जा रहा है। मोहाली रैली में इन मांगों के साथ साथ कच्चे अध्यापकों को पक्के करने, पंजाब के नेताओं व निजी हमलों का अमल तुरंत रोकने, कंप्यूटर अध्यापकों को शिक्षा विभाग में मर्ज करने, वेतन कटौती मामले पर फिर विचार करने के बारे आदि मांगों को लेकर रोष व्यक्त किया जाएगा।

इस अवसर पर सतीश कुमार सहजड़ा, मनजीत सिंह बख्तगढ़, निर्मल सिंह धनौला, गुरप्रीत सिंह भोतना, सोनदीप सिंह टल्लेवाल, जगदीप सिंह भद्दलवड़, बलविन्दर सिंह चंन्नणवाल, सुखविन्दर सिंह दीवाना, राकेश कुमार, जगतार सिंह हंडिआया, जसवीर सिंह वजीदके, सुखमिन्दर सिंह भद्दलवड़ आदि अध्यापक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी