अध्यापक संगठनों ने शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार का पुतला फूंका

अध्यापक संगठन डीटीएफ की तरफ से रविवार को भदौड़ में शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार का पुतला जलाया गया व नारेबाजी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 08:51 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 08:51 AM (IST)
अध्यापक संगठनों ने शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार का पुतला फूंका
अध्यापक संगठनों ने शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार का पुतला फूंका

संवाद सूत्र, भदौड़ (बरनाला)

अध्यापक संगठन डीटीएफ की तरफ से रविवार को भदौड़ में शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार का पुतला जलाया गया व नारेबाजी की गई। इस दौरान संगठन के जिला प्रधान गुरमीत सिंह सुखपुरा, प्रदेश कमेटी मैंबर गुरमेल सिंह व सतपाल सिंह ने कहा कि आनलाइन व मोबाइल वाली शिक्षा तुरंत बंद की जाए व अफसरशाही भी तुरंत बंद की जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल खुलते ही बच्चों पर पेपरों का बोझ डाल दिया है, जो कि अच्छी बात नहीं है। इस दौरान सभी संगठन के सदस्यों ने शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करके अपनी भड़ास निकाली।

-------------------

बेरोजगार सांझा मोर्चा ने फूंका सरकार का पुतला

संवाद सहयोगी, संगरूर

बेरोजगार सांझा मोर्चा द्वारा शिक्षा मंत्री विजयइंदर सिगला की कोठी के समक्ष 31 दिसंबर से पक्का मोर्चा जारी है। रविवार को मोर्चे द्वारा नजदीकी गांव मंगवाल में शिक्षा मंत्री व पंजाब सरकार का पुतला जलाकर रोष प्रदर्शन किया। सरकार विरोधी नारे भी लिखे। ईटीटी पास बीएड बेरोजगार अध्यापक यूनियन के प्रधान सुखविदर सिंह ढिलवां, कृष्ण कुमार नाभा, जगसीर सिंह घुमाण, रणबीर सिंह नदामपुर, गुरप्रीत सिंह ने कहा कि रोजगार से मुकर रही कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार तो क्या देना था बल्कि अध्यापकों के सम्मान को ठेस पहुंचा रही है। इस मौके पर जीटीयू के देवी दयाल, होशियार सलेमगढ, रमन सिंह, गुरप्रीत सिंह, रणजीत सिंह, तेजिदर सिंह, हरबंस सिंह, जसवीर सिंह, अमनप्रीत सिंह, मनजीत सिंह, जसविदर सिंह,जरनैल सिंह, मनदीप सिंह, नरिदर सिंह, सुखदेव सिंह, अब्दुल लुधियाना, मनजीत सिंह भदल, मनजीत सिंह मलोट व कर्मजीत सिंह सराओ सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी