बच्चों को फलों के रंगों के बारे में बताया

स्थानीय बीवीएम इंटरनेशनल स्कूल में एलकेजी के बच्चों को फ्रूट कलरिग गतिविधि करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 05:02 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 05:02 PM (IST)
बच्चों को फलों के रंगों के बारे में बताया
बच्चों को फलों के रंगों के बारे में बताया

संवाद सूत्र, बरनाला

स्थानीय बीवीएम इंटरनेशनल स्कूल में एलकेजी के बच्चों को फ्रूट कलरिग गतिविधि करवाई गई। बच्चों को फलों संबंधी बताया गया। बच्चों को फलों के रंग याद करवाने के लिए उनके रंगों का उपयोग किया। अध्यापकों ने बच्चों को फलों के नाम बताकर उनमें रंग भरवाए जैसे सेब में लाल, केले में पीला, अंगूर में हरा, पपीते में पीला। अध्यापकों ने यह गतिविधि करवाते हुए फलों के लाभ भी बताए। अध्यापकों ने बच्चों को रोज फल खाने के लिए प्रेरित किया। स्कूल प्रिसिपल ने कहा कि इस गतिविधि से बच्चों को एक बार में दो चीजों का ज्ञान हुआ पहला फलों व दूसरा रंगों का। ------------------- एसबीएस स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया

संवाद सूत्र, बरनाला

स्थानीय एसबीएस पब्लिक स्कूल सुरजीतपुरा में बच्चों को नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जीवन संबंधी जानकारी देने हेतु आजादी का अमृत महोत्सव प्रोग्राम करवाया गया। जिसमें बच्चों के दो विभिन्न ग्रुप बनाए गए। ग्रुप-वन में पहली से छठी कक्षा तक के बच्चे शामिल रहे। जिसमें बच्चों को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। इसके बाद अध्यापक शशि लता ने बच्चों को नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जीवन संबंधी बताया। ग्रुप-टू में सातवीं से दसवीं कक्षा तक के बच्चों ने नेता जी के जीवन पर भाषण दिया व नौवीं कक्षा के बच्चों ने कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा गाना सुनाया। आठवीं कक्षा की छात्रा परनीत कौर ने नेता जी द्वारा भारत देश की आजादी के लिए दिए योगदान संबंधी बताया। स्कूल प्रिसिपल कमलजीत कौर ने बताया कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी