टीबी इलाज योग्य है : सिविल सर्जन

सेहत विभाग द्वारा विश्व टीबी दिवस पर सिविल अस्पताल के पार्क में कोविड-19 की हिदायतों का पालन करते हुए आउटडोर सेमिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Mar 2021 06:10 PM (IST) Updated:Wed, 24 Mar 2021 06:10 PM (IST)
टीबी इलाज योग्य है : सिविल सर्जन
टीबी इलाज योग्य है : सिविल सर्जन

संवाद सहयोगी, बरनाला

सेहत विभाग द्वारा विश्व टीबी दिवस पर सिविल अस्पताल के पार्क में कोविड-19 की हिदायतों का पालन करते हुए आउटडोर सेमिनार करवाया गया। सिविल सर्जन डा. हरिदरजीत सिंह ने कहा कि टीबी एक छूत की बीमारी है। यह बीमारी टीबी के मरीज के खांसने से दूसरे व्यक्ति तक फैलती है। इसलिए टीबी के मरीज को अपना मुंह ढककर रखना चाहिए। मेडिसन स्पेशलिस्ट कम टीबी नोडल अफसर डा. कमलजीत बाजवा ने बताया कि अब टीबी का इलाज संभव है। जिला टीकाकरण अफसर डा. राजिदर सिगला, एसएमओ डा. तपिदरजोत कौशल, हरसिमरनजीत सिंह, ज्योति शर्मा, सुखविदर सिंह, अरूण कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी