शैहणा का सेवा केंद्र चालू नहीं किए जाने पर लोगों में रोष की लहर

शैहणा का सेवा केंद्र चालू नहीं किए जाने पर लोगों में रोष की लहरशैहणा का सेवा केंद्र चालू नहीं किए जाने पर लोगों में रोष की लहरशैहणा का सेवा केंद्र चालू नहीं किए जाने पर लोगों में रोष की लहरशैहणा का सेवा केंद्र चालू नहीं किए जाने पर लोगों में रोष की लहरशैहणा का सेवा केंद्र चालू नहीं किए जाने पर लोगों में रोष की लहर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 06:07 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 06:07 PM (IST)
शैहणा का सेवा केंद्र चालू नहीं किए जाने पर लोगों में रोष की लहर
शैहणा का सेवा केंद्र चालू नहीं किए जाने पर लोगों में रोष की लहर

जागरण संवाददाता, बरनाला :

22 हजार की आबादी वाले कस्बा शैहणा का सेवा केंद्र बंद किए जाने कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है व सेवा केंद्र नहीं चलता होने के कारण लोगों को अपने कार्य के लिए भदौड़ या बरनाला जाना पड़ता है। यह सेवा केंद्र अकाली सरकार ने शुरू किए थे व कांग्रेस सरकार ने बंद किए हैं। सरपंच अमृतपाल ¨सह खालसा के नेतृत्व में एक पंचायती शिष्ट मंडल 14 अगस्त 2018 को डीसी बरनाला को मिला था व आ रही परेशानियां के बारे बताया गया। डीसी बरनाला ने 1 माह में दोबारा से चालू करने का भरोसा दिया था, परंतु एक माह बीते जाने के बावजूद सेवा केंद्र चालू नहीं किया गया। अब पंचायत ने 24 सितंबर दिन सोमवार को डीसी बरनाला को मिलकर दोबारा से ज्ञापन देकर सेवा केंद्र चालू करने के लिए अपील की जाएगी। सरपंच अमृतपाल ¨सह खालसा ने बताया कि यदि फिर भी सेवा केंद्र चालू नहीं किया गया तो संघर्ष का अगला पड़ाव शुरु किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी