सूर्यवंशी खत्री सभा ने शहर में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप पर रोष प्रकट किया

सूर्यवंशी खत्री सभा की बैठक प्रधान सुखविदर सिंह भंडारी व महासचिव पटवारी राजेश भुटानी की अगुआई में हुई। बैठक में शहर में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप पर चिता प्रकट की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 04:55 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 04:55 PM (IST)
सूर्यवंशी खत्री सभा ने शहर में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप पर रोष प्रकट किया
सूर्यवंशी खत्री सभा ने शहर में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप पर रोष प्रकट किया

जागरण संवाददाता, बरनाला

सूर्यवंशी खत्री सभा की बैठक प्रधान सुखविदर सिंह भंडारी व महासचिव पटवारी राजेश भुटानी की अगुआई में हुई। बैठक में शहर में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप पर चिता प्रकट की गई।

उन्होंने कहा कि बरनाला के हर गली-मोहल्ले में डेंगू मच्छरों की भरमार है। डेंगू मच्छरों के काटने से बुखार हो रहा है। कोई इसे डेंगू, कोई वायरल, कोई चिकनगुनिया कह रहा है जिसे भी बुखार होता है, उसके शरीर में कमजोरी आ जाती है व वह चलने-फिरने से भी असमर्थ हो जाता है। नगर कौंसिल व प्रशासन मच्छरों के खात्मे के लिए कोई प्रबंध नहीं कर रही। सूर्यवंशी खत्री सभा ने कांग्रेसी नेता केवल सिंह ढिल्लों से मांग की कि शहर में मच्छरों की रोकथाम के लिए तुरंत फॉगिग के आदेश दें ताकि बीमारी पर लगाम लग सके। इस मौके कर्म सिंह भंडारी, सुखपाल जेठी, सतपाल जेठी, नवदीप सिंह, तेजपाल वधवा, मनोज वालिया, डा. लीला राम, मनदीप वालिया, चांद किरण वधवा, सोमा भंडारी, सतिदर कपूर, नीरज बाला दानिया, तेजिदर कौर धीर, महिदरपाल, मोनिका रानी, राजिदर जेठी, गुरप्रीत पाल, रमेश चंद कौशल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी