बरनाला में सात एकड़ में बनेगा सुपर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, 20 को सीएम रखेंगे नींवपत्थर

जिला बरनाला के लोगों से किए वादे अनुसार सेहत सुविधाओं में बढ़ावा करने के उद्देश्य के तहत हंडिआया में सुपर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल व ट्रामा सेंटर की इमारत का नींव पत्थर 20 सितंबर को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह रखेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 10:04 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 10:04 PM (IST)
बरनाला में सात एकड़ में बनेगा सुपर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, 20 को सीएम रखेंगे नींवपत्थर
बरनाला में सात एकड़ में बनेगा सुपर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, 20 को सीएम रखेंगे नींवपत्थर

अरिहत राय गर्ग, बरनाला : जिला बरनाला के लोगों से किए वादे अनुसार सेहत सुविधाओं में बढ़ावा करने के उद्देश्य के तहत हंडिआया में सुपर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल व ट्रामा सेंटर की इमारत का नींव पत्थर 20 सितंबर को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह रखेंगे। यह जानकारी सेहत मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू ने दी। उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब में इस तरह के केवल दो ही सुपर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल पंजाब सरकार की तरफ से पास किए गए हैं। इस अस्पताल के लिए पहले पड़ाव में 40 करोड़ रुपये की ग्रांट जारी हो चुकी है। बरनाला में यह अस्पताल बनना समूचे जिला निवासियों के लिए खुशी की बात है। इस अस्पताल का लाभ केवल बरनाला जिले को नहीं बल्कि पूरे मालवा क्षेत्र के लोगों को होगा क्योंकि इससे पहले बड़ी सेहत सुविधाएं लेने के लिए बरनाला जिले के लोगों को बठिडा, पटियाला या लुधियाना जैसे बड़े शहरों में स्थित अस्पतालों में जाना पड़ता था कितु इस अस्पताल के बनने से अन्य जिलों के लोग सेहत सुविधाएं लेने के लिए बरनाला में आएंगे। बरनाला के विकास कार्यों में यह अस्पताल एक मील पत्थर साबित होगा। सेहत मंत्री बलवीर सिद्धू ने कहा कि करीब सात एकड़ जमीन नगर कौंसिल बरनाला की तरफ से सेहत विभाग के नाम करवा दी गई है। इसका उद्घाटन करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री 20 सितंबर को बरनाला पहुंच रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के हैलीकाप्टर के लिए बरनाला-बठिडा रोड पर स्थित एक निजी स्कूल का दौरा किया व उद्घाटनी समारोह की तैयारियों का जायजा भी लिया। इस मौके पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन मक्खन शर्मा, मार्केट कमेटी तपा के चेयरमैन अमरजीत सिंह धालीवाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी