बरनाला 30 एमएम बारिश, गर्मी से मिली राहत

जिले में शनिवार देर शाम छाए बादल व आंधी ने लोगों को पिछले कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी से राहत दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 04:09 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 04:09 PM (IST)
बरनाला 30 एमएम बारिश, गर्मी से मिली राहत
बरनाला 30 एमएम बारिश, गर्मी से मिली राहत

हेमंत राजू, बरनाला

जिले में शनिवार देर शाम छाए बादल व आंधी ने लोगों को पिछले कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी से राहत दी है। आंधी के कारण दुकानों के होर्डिंग बोर्ड हवा के साथ उड़ गए। कई जगह पुलिस के टेंट भी उखड़ गए।

रविवार सुबह धीमी गति से लगातार हुई बारिश से मौसम सुहावना बन गया है। मौसम सुहावना बनने से संडे फन डे बन गया। धीमी बारिश से किसान भी खुश दिखाई दिए। रविवार को करीब 30 एमएम बारिश दर्ज की संभावना है, वहीं मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बारिश के आसार हैं। बारिश के कारण तापमान में 11 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है।

शहर के बस स्टैंड रोड,16 एकड़, 22 एकड़ मेन रोड व शहर के विभिन्न रोड की टूटी सड़कों पर गहरे गड्ढों में पानी भरने से विकास की पोल भी खोल दी व जगह-जगह पानी भरने से राहगीर परेशान दिखाई दिए।

किसान नेता जगसीर सिंह,सुरजीत सिंह,जगरूप सिंह आदि ने कहा कि आज कल धान की बुआई होने के कारण इस धीमी बारिश से खेतों को काफी लाभ मिला है ऐसे में किसानों के चेहरों पर मुस्कान आ गई हैं। अगर दो तीन दिन अच्छी बारिश हो गई तो खेतों में पानी से काफी लाभ होगा व बिजली व डीजल की बचत भी होगी।

बारिश का मौसम होने के कारण पौधे बेचने वालों से लोग विभिन्न प्रकार की आक्सीजन देने वाले पौधों को खरीदते देखे गए।

chat bot
आपका साथी