जरूरतमंदों को बांटी जा रही घटिया गेहूं, लोगों में रोष

पंजाब सरकार की ओर से जरूरतमंद लोगों को वितरित की जा रही गेहूं में पत्थर व कंकर निकलने से लोगों में रोष पाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:45 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:45 PM (IST)
जरूरतमंदों को बांटी जा रही घटिया गेहूं, लोगों में रोष
जरूरतमंदों को बांटी जा रही घटिया गेहूं, लोगों में रोष

संवाद सूत्र, भदौड़ (बरनाला)

पंजाब सरकार की ओर से जरूरतमंद लोगों को वितरित की जा रही गेहूं में पत्थर व कंकर निकलने से लोगों में रोष पाया जा रहा है। लोगों ने आरोप लगाया है कि वितरित की जाने वाली गेहूं की जांच फूड सप्लाई विभाग के अधिकारियों द्वारा सही ढंग से नहीं की जा रही। गेहूं बिल्कुल भी खाने योग्य नहीं है।

भदौड़ मानावाला स्कूल के नजदीक एक डिपो से गेहूं लेने पहुंचे बुजुर्ग दंपती ने बताया कि उन्हें डिपो से पत्थर व कूड़ा मिली हुई गेहूं मिली है। बुजुर्ग अजमेर सिंह ने बताया कि गेहूं बिल्कुल भी खाने योग्य नहीं है।

डिपो होल्डर जतिदर कुमार ने बताया कि उन्हें जैसी गेहूं भेजी जाती है, वह वैसी ही गेहूं लोगों को वितरित करते हैं। फूड सप्लाई इंस्पेक्टर अमित कुमार ने कहा कि वह मामले की जांच कराएंगे।

chat bot
आपका साथी