धीमी गति से चल रहा सड़क का निर्माण कार्य, छात्रों ने लगाया धरना

बरनाला पत्ती रोड से संघेड़ा को जाने वाली सड़क पर सीवरेज डालने का काम धीमी गति से चल रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 04:27 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 07:02 PM (IST)
धीमी गति से चल रहा सड़क का निर्माण कार्य, छात्रों ने लगाया धरना
धीमी गति से चल रहा सड़क का निर्माण कार्य, छात्रों ने लगाया धरना

- संघेड़ा रोड के काम में तेजी लाने के लिए ठेकेदार को दे दिए हैं निर्देश : ईओ सतीश कुमार

फोटो-7-बीएनएल- 7ए 8

संवाद सूत्र, बरनाला :

पत्ती रोड से संघेड़ा को जाने वाली सड़क पर सीवरेज डालने का काम पिछले तीन माह से धीमी गति से चलने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे खोदे गए है व बड़े वाहनों से उड़ती धूल व मिट्टी उड़ने से आते जाते वाहन भी दिखाई नहीं देते। ऐसे माहौल में वहीं इसी रोड़ पर एसएसडी कालेज व एक जय वाटिक पब्लिक स्कूल भी बना हुआ है, जहां प्रतिदिन ही हजारों की संख्या में विद्यार्थी परेशान होकर शिक्षा लेने के लिए परेशानी से गुजरते हैं, धीमी गति से चल रहे काम से परेशान होते हुए एसएसडी स्कूल के विद्यार्थियों व स्टाफ ने मिलकर जिला प्रशासन व पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करके धूल मिट्टी में ही विद्यार्थियों ने करीब एक घंटा रोष धरना दिया।

नगर कौंसिल बरनाला के ईओ सतीश कुमार गर्ग ने बताया कि ठेकेदार को कह दिया गया है कि निर्माण कार्य जल्दी से निपटाया जाए ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।

chat bot
आपका साथी