बच्चों ने देखी डाक की कार्यप्रणाली

धनौला बरनाला ग्रीन फील्ड कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल दानगढ़ के विद्यार्थियों को डाकघर काम देखा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 03:52 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 03:52 PM (IST)
बच्चों ने देखी डाक की कार्यप्रणाली
बच्चों ने देखी डाक की कार्यप्रणाली

संवाद सूत्र धनौला, बरनाला : ग्रीन फील्ड कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल दानगढ़ के विद्यार्थियों को डाकघर का दौरा करवाया गया। मीडिया इंचार्ज सुखराज चहल ने बताया कि विद्यार्थियों को डाकघर की कारगुजारी के बारे प्राथमिक जानकारी मुहैया करवाने के लिए विद्यार्थियों को बरनाला में स्थित डाकखाने के मुख्य दफ्तर में लेकर जाया गया। इस अवसर पर तैनात कर्मचारियों में से मैडम निशा रानी पोस्टल टनसिस्टेंट ने विद्यार्थियों को डाकघर के बारे विस्तार सहित जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह डाक देश-विदेश भेजी जाती है, रजिस्टर्ड डाक क्या होती है, किस तरह डाक जाती व आती है, कैसे हम घर-घर डाक पहुंचाते हैं, डाक भेजने का कितना भार होता है। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा अपनी जानकारी में ओर विस्तार करने के लिए विभिन्न तरह के प्रश्न पूछे गए, जिनके पोस्टल विभाग के मुलाजिमों द्वारा उत्तर दिए गए।

इस अवसर पर प्रिसिपल राजिन्दर कुमार जेठी, पोस्टल असिस्टेंट मैडम बिमला देवी, लखवीर सिंह व निर्मल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी