आनलाइन कक्षाओं से विद्यार्थी व अभिभावक हो रहे मानसिक तनाव का शिकार

प्रोग्रेसिव सीनियर सिटीजन सोसायटी ने अपने दफ्तर में आनलाइन कक्षाओं के विद्यार्थियों व अभिभावकों पर पड़ रहे दुष्प्रभाव विषय पर सेमिनार आयोजित किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 03:35 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 03:35 PM (IST)
आनलाइन कक्षाओं से विद्यार्थी व अभिभावक हो रहे मानसिक तनाव का शिकार
आनलाइन कक्षाओं से विद्यार्थी व अभिभावक हो रहे मानसिक तनाव का शिकार

संवाद सहयोगी, बरनाला

प्रोग्रेसिव सीनियर सिटीजन सोसायटी ने अपने दफ्तर में आनलाइन कक्षाओं के विद्यार्थियों व अभिभावकों पर पड़ रहे दुष्प्रभाव विषय पर सेमिनार आयोजित किया। डा. उषा कांसल व समाजसेवी चंद्रकांता ने कहा कि हर बच्चा आनलाइन पढ़ाई के समय दिन का अधिकतर समय मोबाइल फोन, कंप्यूटर व लैपटाप पर व्यतीत करता है। इस तरह से वह खेल-कूद से दूर हो रहा है। ऐसी परिस्थिति में बच्चों व अभिभावकों पर तनाव बढ़ रहा है। सिरदर्द, पीठ दर्द, सर्वाइकल व नजर कमजोर हो रही है। छोटे बच्चों के अभिभावक पहले बच्चों की कक्षाएं लगवाते हैं, फिर होमवर्क करवाने में व्यस्त रहते हैं।

सोसायटी के प्रधान सुखविदर सिंह भंडारी व सीनियर उप प्रधान बलजीत सिंह सिद्धू ने कहा कि आनलाइन कक्षाओं से मोबाइल फोन व बढ़ते जा रहे इंटरनेट का खर्च भी अभिभावकों को झेलना पड़ रहा है। दिहाड़ीदार व मजदूरी करके गुजारा करने वाले लोगों के बच्चे इन सुविधाओं से वंचित हैं। अभिभावकों ने मांग की है कि आनलाइन कक्षाओं का समय कम करना चाहिए। रमेश कौशल, हेमराज वर्मा, केवल कृष्ण, राजेश भुटानी, बबीता जिदल, मनदीप वालिया, मनदीप वर्मा, महेश गुप्ता, अश्वनी शर्मा, राम लाल बदरा, तारा चंद चोपड़ा, मनोज वालिया, पीडी शर्मा, अचल दत्त शर्मा, कमल अग्रवाल, तेजिदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी