बच्चों को निमोनिया से बचाव के लिए पीसीवी वैक्सीन कारगर : एसएमओ

सेहत विभाग द्वारा बच्चों को निमोनिया से बचाव के लिए पीसीवी वैक्सीन बच्चों जरूर लगवाएं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 10:16 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 10:16 PM (IST)
बच्चों को निमोनिया से बचाव के लिए पीसीवी वैक्सीन कारगर : एसएमओ
बच्चों को निमोनिया से बचाव के लिए पीसीवी वैक्सीन कारगर : एसएमओ

संवाद सहयोगी, बरनाला :

सेहत विभाग द्वारा बच्चों को निमोनिया से बचाव के लिए पीसीवी वैक्सीन को टीकाकरण सूचि में शामिल किया गया है। इसकी शुरुआत बुधवार को सिविल अस्पताल बरनाला से की गई। इस संबंधी जानकारी देते एसएमओ डा. तपिदरजोत कौशल ने बताया कि निमोकोकल वैक्सीन एक विशेष किस्म की बीमारी नीमोनिया को रोकने में सहायक है। बच्चों के लिए यह टीकाकरण इसलिए भी जरूरी है क्योंकि निमोनिया दो वर्ष से कम आयु के बच्चों पर असर करता है। जिला टीकाकरण अफसर डा. राजिदर सिगला ने बताया कि इस वैक्सीन की बच्चों को कुल तीन डोज दी जाती हैं। पहली छह सप्ताह, दूसरी 14 सप्ताह व तीसरी नौ माह से 12 माह की आयु पर दी जाएंगी। यह वैक्सीन निमोकोकल जीवाणुओं की 10 किस्मों से बच्चे की सुरक्षा करती है। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है जोकि पहले प्राइवेट अस्पतालों में लगाई जा रही है। इस संबंधी सेहत विभाग के कर्मचारियों को ट्रेनिग दी जा चुकी है। सेहत विभाग द्वारा लोगों को अपील की जाती है कि निमोनिया से बचाव के लिए अपने बच्चों को वैक्सीन जरूर लगवाएं। इस मौके कुलदीप सिंह मान, सतनाम कौर, मनजीत कौर, हरजीत सिह, गुरदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

उधर मालेरकोटला में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. महेश कुमार व सिविल अस्पताल मालेरकोटला के सीनियर मेडिकल अधिकारी डा. मोहम्मद अख्तर की मौजूदगी में पीसीवी टीकाकरण की शुरूआत जच्चा-बच्चा अस्पताल मालेरकोटला में वैक्सीन का पहला टीका लगा कर की गई। एसएमओ डा. अख्तर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा बच्चों को इस भयानक बीमारी से बचाने के टीकाकरण सूची में न्यूमोकोकल वैक्सीन को शामिल किया गया है। इससे पहले यह वैक्सीन निजी अस्पतालों में काफी महंगी कीमत पर अभिभावकों को अपने बच्चों को लगवानी पड़ती थी इस संबंधी स्वास्थ्य कर्मचारियों को पहले से ही ट्रेनिग दे दी गई है। इस मौके बच्चों को माहिर डा. शिखा, फार्मेसी अफसर अबीदा फारूकी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी