गांवों में 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को कोविड वैक्सीन लगाने की शुरुआत

सेहत ब्लाक अधीन विभिन्न गांवों में बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को मुफ्त कोविड वैक्सीन देने की शुरुआत हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 03:26 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 03:26 PM (IST)
गांवों में 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को कोविड वैक्सीन लगाने की शुरुआत
गांवों में 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को कोविड वैक्सीन लगाने की शुरुआत

संवाद सहयोगी, तपा

सेहत ब्लाक अधीन विभिन्न गांवों में बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को मुफ्त कोविड वैक्सीन देने की शुरुआत हो गई है। सिविल सर्जन डा. जसबीर सिंह औलख ने बताया कि वैक्सीन बिलकुल सुरक्षित है।

ब्लाक एक्सटेंशन एजुकेटर गौतम ऋषि ने बताया कि सब डिविजनल अस्पताल तपा, कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर भदौड़, प्राइमरी हेल्थ सेंटर टल्लेवाल, शैहणा व ढिलवां के अलावा अब ब्लाक अधीन 18 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दराज, खुड्डी खुर्द, घुन्नस, जैमल सिंह वाला, जंगिआणा, जोधपुर, मौड-नाभा, नैणेवाल, पक्खों, रामगढ़, शैहणा, सुखपुरा, ताजोके, तलवंडी, उगोके, भोतना, चीमा, बख्तगढ़ में 18 वर्ष से अधिक आयु के आम लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी