एसएसपी ने किया शहर का दौरा, हर चौक में ट्रैफिक कर्मचारी तैनात किए

शहर की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दैनिक जागरण की तरफ से पिछले दिनों खबर प्रकाशित की गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:35 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:35 PM (IST)
एसएसपी ने किया शहर का दौरा, हर चौक में ट्रैफिक कर्मचारी तैनात किए
एसएसपी ने किया शहर का दौरा, हर चौक में ट्रैफिक कर्मचारी तैनात किए

संवाद सहयोगी, बरनाला : शहर की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दैनिक जागरण की तरफ से पिछले दिनों खबर प्रकाशित की गई थी। इसपर एक्शन में आते हुए एसएसपी अलका मीणा ने शनिवार को शहर का दौरा किया। ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए विभिन्न प्वाइंटों पर ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया। वहीं त्योहारी सीजन के मद्देनजर शहर में हैवी वाहनों की एंट्री को दिन के समय बंद करने के लिए बैरिकेड्स लगवाए गए। बरनाला के डीएसपी लखवीर सिंह टिवाणा सहित थाना सिटी वन के एसएचओ लखविदर सिंह व ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज गुरमेल सिंह द्वारा शहर के जोड़े पेट्रोल पंप, नेहरू चौक, सेखां फाटक, नामदेव चौक, अग्रसेन चौक, सदर बाजार, छत्ता खूह सहित अन्य मुख्य प्वाइंटों पर ट्रैफिक पुलिस सहित पीसीआर पुलिस की तैनाती की गई।

ट्रैफिक में किए जाएंगे बेहतर सुधार: एसएसपी मीणा

एसएसपी अलका मीणा ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को ओर बेहतर बनाने के लिए जल्द ही व्यापारियों के साथ बैठक की जाएगी। दुकानदारों से सहयोग की मांग करते हुए एसएसपी ने कहा कि वह अपना सामान कम से कम बाहर रखें। खरीदारों से भी अपील की कि वह शहर में खरीदारी करने के लिए आते समय अपने वाहन पार्किग में ही लगाकर आएं।

chat bot
आपका साथी