एसएसपी गोयल व इंस्पेक्टर बलजीत को मिलेगा मेडल फार एक्सीलेंस इन इंवेस्टिगेशन

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री की ओर से 152 पुलिस अधिकारियों को मेडल फार एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन से सम्मानित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 06:36 PM (IST)
एसएसपी गोयल व इंस्पेक्टर बलजीत को मिलेगा मेडल फार एक्सीलेंस इन इंवेस्टिगेशन
एसएसपी गोयल व इंस्पेक्टर बलजीत को मिलेगा मेडल फार एक्सीलेंस इन इंवेस्टिगेशन

जागरण संवाददाता, बरनाला

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री की ओर से 152 पुलिस अधिकारियों को मेडल फार एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन से सम्मानित किया जाएगा। इस मेडल के लिए पंजाब के केवल दो पुलिस अधिकारियों को चुना गया है। दोनों ही पुलिस अधिकारी जिला बरनाला से संबंधित हैं। बरनाला के एसएसपी संदीप गोयल व सीआइए बरनाला के इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह को मेडल मिलने का पता चलने पर दोनों पुलिस अधिकारियों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

गौर हो कि पिछले दिनों जिले में शहीदी स्मारक यादगार का उद्घाटन करने पहुंचे डीजीपी दिनकर गुप्ता ने दोनों ही पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा करते बताया था कि पंजाब में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सबसे बड़ी नशे की खेप व ड्रगमनी बरामद करते हुए दोनों पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब को नशा मुक्त करने के सपने को साकार करने, नशे की सप्लाई चेन को तोड़कर दिल्ली, आगरा गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की थी।

बरनाला सीआइए के इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह को डीजीपी पंजाब से छह बार डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया जा चुका है। 2015 में राष्ट्रपति मेडल, 2020 में सीएम पंजाब मेडल व अब 2021 में होम मिनिस्ट्री भारत सरकार द्वारा उनकी बढि़या कारगुजारी बदले अवार्ड देकर सम्मानित किया जा रहा है।

पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के प्रधान अनिल बांसल नाणा, जिला इंडस्ट्री चैंबर के चेयरमैन विजय गर्ग, पोल्ट्री एसोसिएशन के प्रधान राज गोयल, श्रीराम बाग कमेटी के प्रधान भारत मोदी,श्री राम नवमी उत्सव कमेटी के प्रधान इंजीनियर कंवल जिदल,सिटी वलेफेयर क्लब केजरनल सेक्रेट्री शिव सिगला,विकास गोयल कंबाइन,लोकेश गोयल मकड़ा,नवनीत गोयल मसकीन कंबाइन,स्टेट आवार्डी प्रिसिपल डाक्टर आरपी सिंह,जेई अशोक जिदल,त्रिलोकी नाथ,रजत बांसल लक्की,कृष्ण बिट्टू,भाजपा नेता गुरमीत सिंह हंडिआया,भाजपा नेता हरिदर सिद्धू,मोनू गोयल,एडवोकेट दीपक जिदल,भारत भूषण संकिटू,सेवा भारती के चेयरमैन एडवोकेट जीवन मोदी,टकसाली कांग्रेसी कुलदीप सिंह काला ढि़ल्लों,भगत मोहन लाल सेवा समिति के मीत प्रधान बीरबल ठेकेदार आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

chat bot
आपका साथी