लोगों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात

संवाद सूत्र बरनाला काला महिर स्टेडियम बरनाला में किसानों 22 एकड़ टोबा में रामलीला मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:20 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 10:09 PM (IST)
लोगों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात
लोगों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात

संवाद सूत्र, बरनाला :

: काला महिर स्टेडियम बरनाला में किसानों, 22 एकड़ टोबा स्कीम में श्री गणेश ड्रामाटिक क्लब, दशहरा ग्राउंड तपा समेत विभिन्न कस्बों व गांव में किसानों द्वारा केंद्र व राज्य सरकार समेत कारपोरेट घरानों व हिदू संगठनों ने दशहरा को शांति संपन्न किया गया। जिले में सुरक्षा व शांतमय माहौल के लिए एसएसपी संदीप गोयल द्वारा दशहरा मेला की सुरक्षा के जिले में पुख्ता इंतजाम किए गए है। दशहर को लेकर सभी कर्मचारी दफ्तरों से लेकर थानों से काम छोड़ सड़को पर तैनात रहे व अवकाश रद कर दिए गए। जिला बरनाला के अंदर सुरक्षा के मद्देनजर 1100 पुलिस जवान तैनात किए गए। जिनके साथ 10 एसपी व डीएसपी रैक के अधिकारी एसपीएच हरवंत कौर, एसपीडी सुखदेव सिंह विर्क, सीआईडी स्टाफ, स्पेशल टाक्स फोर्स फोर्स व इंटेलीजेंसी फोर्स के जवान तैनात किए गए। शहर के लिए 14 चौक जिसमें आईटीआई चौक, सेखा चौक, संघेड़ा चौक, ठीकरीवाला चौक, तर्कशील चौक, बाजाखाना चौंक, खुड्डी चौक, कचहरी चौक, हंडिआया चौक, फरवाही चौक, धनौला रोड अंडरब्रिज, बाल्मीकि चौक, नेहरू चौंक व गड्डा खाना चौंक में 49 हाई डेफीनेशन सीसीटीवी कैमरे पर पैनी नजर के लिए जवान तैनात रहे।

एसएसपी संदीप गोयल ने कहा कि उनके द्वारा बरनाला में डीएसपी बरनाला लखवीर सिंह टीवाना, डीएसपी हैड एच विलियम जेजी की ड्यूटी शोभा यात्रा व दशहरा ग्राउंड, डीएसपी तपा रविदर सिंह रंधावा को तपा दशहरा ग्राउंड में बनाए गए पुतलों के पास, डीएसपी कंट्रोल रूम को शहर में पैनी नजर रखने पर लगाया गया है। इसके साथ ही उनके द्वारा ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के 20 जवानों व 35 पीसीआर जवानों के साथ 1100 पुलिस कर्मचारियों को बरनाला में तैनात किया गया है। उन्होने कहा कि ग्राउंड के चारों तरफ बैरीकेड लगाए गए थे, ताकि भीड़ जमा ना हो। शोभायात्रा दौरान ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए रुट तय करके लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत प्रदान की गई। उन्होने कहा कि दशहरा मेला में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों के साथ अमनशांति से संपन्न करवाया गया।

chat bot
आपका साथी