एसएसपी ने सफाई सेवकों को मास्क, सैनिटाइजर वितरित किए

एसएसपी संदीप गोयल ने सफाई सेवक यूनियन के प्रधान गुलशन कुमार व विक्की कुमार को मास्क सैनिटाइजर व साबुन आदि वितरित किए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 11:37 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:37 PM (IST)
एसएसपी ने सफाई सेवकों को मास्क, सैनिटाइजर वितरित किए
एसएसपी ने सफाई सेवकों को मास्क, सैनिटाइजर वितरित किए

संवाद सहयोगी, बरनाला

दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बुधवार को एसएसपी संदीप गोयल ने सफाई सेवक यूनियन के प्रधान गुलशन कुमार व विक्की कुमार को मास्क, सैनिटाइजर व साबुन आदि वितरित किए। इस अवसर पर संबोधित करते एसएसपी संदीप गोयल ने बताया कि जिस तरह सेहत कर्मी, पुलिस कर्मचारी फ्रंट लाइन पर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, उसी तरह सफाई सेवक भी अपनी ड्यूटी तनदेही से निभा रहे हैं। इसलिए सफाई सेवकों की सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने सफाई सेवक यूनियन के प्रधान गुलशन व विक्की कुमार को सुरक्षा किटें वितरित की। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना से बचने के लिए सभी को अपने मुंह पर मास्क लगाकर बाहर निकलना चाहिए। हाथों को बार-बार साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते रहना चाहिए व भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से गुरेज करना चाहिए। सभी के सहयोग से इस महामारी को खत्म किया जा सकता है। सफाई सेवक यूनियन के प्रधान गुलशन कुमार व विक्की कुमार ने एसएसपी संदीप गोयल का धन्यवाद किया। 33 कोरोना मरीज हुए तंदरुस्त

पंजाब सरकार के मिशन फतेह के तहत जिला संगरूर से बुधवार को 33 मरीज ठीक हुए। जिन्हें शुभकामनाएं देते हुए डीसी संगरूर रामवीर ने जिला निवासियों से अपील की कि कोविड महामारी से बचाव हेतु सरकार व सेहत विभाग की हिदायतों की पालना की जाए। उन्होंने कहा कि महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जरूरी है कि खुद व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क, सैनिटाइजर व आपसी दूरी को महत्ता दी जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी को खांसी, बुखार व जुकाम हो तो तुरंत नजदीकी सेहत संस्था पर जाकर जांच करवाई जाए। जिले में 6020 मरीज तंदरुस्त हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी