खेल शारीरिक व मानसिक तंदुरुस्ती के लिए लाभदायक: तूर

जिला शिक्षा अधिकारी सरबजीत सिंह तूर ने कहा है कि विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास में खेलों का योगदान अहम है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 03:02 PM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 03:02 PM (IST)
खेल शारीरिक व मानसिक तंदुरुस्ती के लिए लाभदायक: तूर
खेल शारीरिक व मानसिक तंदुरुस्ती के लिए लाभदायक: तूर

संवाद सहयोगी, बरनाला

जिला शिक्षा अधिकारी सरबजीत सिंह तूर ने कहा है कि विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास में खेलों का योगदान अहम है। इसी लड़ी के तहत जिले के समूह सरकारी मिडल, हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की छठी से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के मिडल व हाई दो वर्गों में आनलाइन रस्सी कूदने के मुकाबले करवाए गए हैं। स्कूल स्तरीय मुकाबलों उपरांत जोन स्तरीय व जिला स्तरीय मुकाबले करवाए जाएंगे। जिला स्तर पर विजयी रहने वाली छात्राओं को नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा।

उप जिला शिक्षा अधिकारी हरकंवलजीत कौर ने कहा कि रस्सी कूदना अपने आप में बेहतरीन कसरत है। जिला मैटर खेल सिमरदीप सिंह ने बताया कि छात्राओं द्वारा रस्सी कूदने की वीडियो बनाकर आनलाइन संबंधित अध्यापक तक पहुंचाई गई। स्कूलों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन वाली चयनित छात्राओं के जोन स्तरीय व जोन स्तर की बेहतरीन छात्राओं के जिला स्तरीय मुकाबले करवाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी