मां की मौत के 24 घंटे बाद बेटे की भी मौत

तपा में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 04:19 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 04:19 PM (IST)
मां की मौत के 24 घंटे बाद बेटे की भी मौत
मां की मौत के 24 घंटे बाद बेटे की भी मौत

संवाद सहयोगी, तपा

तपा में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। विगत तीन दिनों में चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय गली नंबर-दो में एक सेवामुक्त अध्यापिका की शुक्रवार को मौत हो गई थी। अभी परिवार ने अपनी मां की अस्थियां भी नहीं समेटी थीं कि मां की मौत के 24 घंटे बाद जवान बेटे की मौत भी हो गई। उनकी मौत कोरोना से हुई है या किसी अन्य कारण से, इसका पता मां-बेटे की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। बता दें कि मृतक अध्यापिका के पति की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है व वह शूगर का मरीज है। उसके पैरों में घाव होने के कारण उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। एक अन्य बेटा घर में ही रहता है जिसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है।

उधर गली नंबर-दो में उक्त घटना के घटित होने के बाद लोगों में सहम का माहौल बन गया है क्योंकि तंग एरिया में उक्त पीड़ित परिवार रहता है। दूसरे बेटे ने गली निवासियों से निवेदन किया है कि उसके पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जाए व जरूरी शारीरिक सैंपल लिए जाएं उसे कोई एतराज नहीं होगा। गली में रहने वाले अधिकतर लोग अपने मकान छोड़कर अन्य सुरक्षित जगहों की तरफ पलायन कर रहे हैं।

डीएसपी बलजीत सिंह बराड़ ने कहा कि मामले संबंधी सेहत विभाग को बता दिया गया है। यदि सेहत विभाग जरूरी समझेगा तो पुलिस प्रशासन उन्हें हर सुरक्षा मुहैया करवाएगा। एरिया को सील करने संबंधी भी विचार-चर्चा की जा रही है। --------------------

सेहत विभाग की सैंपलिग टीम वहां पहुंच चुकी है, जो परिवार के अन्य दोनों सदस्यों की सैंपलिग करेगी, यदि जरूरत पड़ी तो उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा। --गौतम ऋषि, ब्लाक एजुकेटर

chat bot
आपका साथी