60 किलो चूरापोस्त समेत तस्कर गिरफ्तार

सीआइए स्टाफ ने पुलिस पार्टी सहित संगरूर-मोगा बाईपास फ्लाईओवर पर नाकाबंदी करके कार सवार नशा तस्कर को 60 किलो चूरापोस्त समेत पकड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 06:47 PM (IST)
60 किलो चूरापोस्त समेत तस्कर गिरफ्तार
60 किलो चूरापोस्त समेत तस्कर गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, बरनाला

सीआइए स्टाफ ने पुलिस पार्टी सहित संगरूर-मोगा बाईपास फ्लाईओवर पर नाकाबंदी करके कार सवार नशा तस्कर को 60 किलो चूरापोस्त समेत पकड़ा है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश करके सात दिसंबर तक रिमांड हासिल किया है। पूछताछ में उसके अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है।

रविवार को एसएसपी दफ्तर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसएसपी अलका मीणा ने बताया कि एसपी (डी) अनिल कुमार, डीएसपी (डी) रविदर सिंह की अगुआई में जिला बरनाला की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

सीआइए स्टाफ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बल्लम सिंह निवासी फतेहगढ़ छन्ना बरनाला, मानसा, बठिडा इलाके में चूरापोस्त सप्लाई करता है। उसके खिलाफ थाना सिटी बरनाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज था। सीआइए स्टाफ के थानेदार गुरबचन सिंह ने पुलिस पार्टी सहित संगरूर-मोगा बाईपास फ्लाईओवर पर नाकाबंदी करके बल्लम सिंह को कार नंबर एचआर-51वाई-3883 सहित गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान 60 किलो चूरापोस्त बरामद किया गया।

नशीले पदार्थ व अवैध हथियारों सहित दो काबू : थाना ठुल्लीवाल की पुलिस ने तीन दिसंबर को आ‌र्म्ज एक्ट के तहत नामजद एक आरोपित को काबू किया है। ठुल्लीवाल पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आरोपित गुरविदर सिंह उर्फ सन्नी निवासी पंजगराईयां जिला संगरूर को कार नंबर एचआर-26एए-3711 सहित काबू करके उससे एक पिस्तौल .32 बोर व दो जिदा कारतूस बरामद किए हैं। इस मामले में आरोपित दलविदर सिंह, गुरलाल सिंह निवासी फतेहगढ़ पंजगराईयां, लखवीर सिंह व अमरीक सिंह निवासी कातरों को दो पिस्तौल .315 बोर व दो जिदा कारतूस, .32 बोर पिस्तौल व नौ जिदा कारतूस समेत काबू करके गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपित गुरविदर सिंह उर्फ सन्नी के खिलाफ थाना शेरपुर में विभिन्न मामलों तहत सात मामले दर्ज हैं। इसके अलावा थाना सदर अहमदगढ़ में एक, थाना संदौड़ में एक व थाना सिटी संगरूर में मामला दर्ज है।

chat bot
आपका साथी