बारदाने के लिए बरनाला में भी नारेबाजी

कस्बा महल कलां के नजदीकी गांव दीवाना में खरीद केंद्र पर बारदाने की कमी के रोष में समूह ग्राम पंचायत सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए खरीद बारदाना भेजने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:13 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:13 PM (IST)
बारदाने के लिए बरनाला में भी नारेबाजी
बारदाने के लिए बरनाला में भी नारेबाजी

संवाद सहयोगी, बरनाला

कस्बा महल कलां के नजदीकी गांव दीवाना में खरीद केंद्र पर बारदाने की कमी के रोष में समूह ग्राम पंचायत सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए खरीद बारदाना भेजने की मांग की। सरपंच रणधीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान अपनी गेहूं की फसल बेचने के लिए लगातार परेशान हो रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा मंडियों में बारदाना न भेजने के कारण फसल मंडियों में बर्बाद हो रही है। मंडियों में गेहूं खुले आसमान के नीचे बारदाने की कमी के कारण भीग रही है। चेतावनी देते कहा कि यदि मंडियों में बारदाने की कमी को जल्द से जल्द पूरा न किया गया तो ग्राम पंचायत द्वारा किसानों-मजदूरों को साथ लेकर कड़ा संघर्ष किया जाएगा। सुरिदर सिंह, लावर सिंह, नाहर सिंह, सुखदेव सिंह, बलविदर सिंह, हिम्मत सिंह, अजैब सिंह, रूप सिंह, बग्गा सिंह, गुरिदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी