तपा अस्पताल के छह कर्मचारी मिशन फतेह वारियर्स प्रशंसा पत्र से सम्मानित

सब डिविजनल अस्पताल के छह कर्मचारियों को पंजाब सरकार की तरफ से मिशन फतेह वारियर्स प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 06:56 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 06:56 PM (IST)
तपा अस्पताल के छह कर्मचारी मिशन फतेह वारियर्स प्रशंसा पत्र से सम्मानित
तपा अस्पताल के छह कर्मचारी मिशन फतेह वारियर्स प्रशंसा पत्र से सम्मानित

संवाद सहयोगी, तपा (बरनाला)

सब डिविजनल अस्पताल के छह कर्मचारियों को पंजाब सरकार की तरफ से मिशन फतेह वारियर्स प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। कोवा एप द्वारा जागरूकता के लिए मिशन फतेह से जुड़कर अंकों के आधार पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के डिजिटल हस्ताक्षर वाले जारी किए यह सर्टिफिकेट सिविल सर्जन डा. जसबीर सिंह औलख द्वारा कर्मचारियों को भेंट किए व उनके इस योगदान की प्रशंसा की। सब डिविजनल अस्पताल तपा के ब्लाक एक्सटेंशन एजुकेटर गौतम ऋषि द्वारा मिशन फतेह वारियर्स सिल्वर व ब्राउं•ा दो सर्टिफिकेट हासिल किए गए हैं। जबकि एएनएम गुरप्रीत कौर टल्लेवाल, एएनएम सुखबीर कौर मौड़-नाभा, मल्टीपर्पज सुपरवाइजर शैहणा बलजिदर कौर, आशा वर्कर कुलविदर कौर मौड़-नाभा व एंबूलेस ड्राइवर बलकारजीत सिंह ने ब्राउं•ा सर्टिफिकेट हासिल किए हैं। मिशन फतेह तहत की गतिविधियों की तस्वीरें भी कोवा एप पर भेजी गई। सिविल सर्जन डा. जसबीर सिंह औलख ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए मेडिकल, पैरा मेडिकल, दफ्तरी स्टाफ व आशा वर्करों के साथ-साथ फ्रंट लाइन पर डटकर सेवा निभाने वाले हर अधिकारी-कर्मचारी का योगदान प्रशंसनीय है।

chat bot
आपका साथी