ई-संजीवनी से घर बैठे लें माहिर डाक्टरों की सलाह : सिविल सर्जन

सेहत विभाग द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर लोगों को घरों में ही सेहत सुविधाएं देने के लिए ई-संजीवनी ओपीडी प्रणाली की शुरुआत की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 04:12 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 04:12 PM (IST)
ई-संजीवनी से घर बैठे लें माहिर डाक्टरों की सलाह : सिविल सर्जन
ई-संजीवनी से घर बैठे लें माहिर डाक्टरों की सलाह : सिविल सर्जन

संवाद सहयोगी, बरनाला

सेहत विभाग द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर लोगों को घरों में ही सेहत सुविधाएं देने के लिए ई-संजीवनी ओपीडी प्रणाली की शुरुआत की है। सिविल सर्जन डा. हरिदरजीत सिंह ने बताया कि इस प्रणाली से जुड़कर कोई भी व्यक्ति माहिर डाक्टरों, स्त्री रोगों के माहिर, मेडिसीन माहिर व अन्य डाक्टरों से वीडियो कांफ्रेंसिग से डाक्टरी सलाह व इलाज संबंधी जानकारी ले सकता है। सेहत विभाग द्वारा मुफ्त मेडिकल सलाह लेने के लिए डाक्टरों की ड्यूटी सप्ताह में सोमवार से शनिवार सुबह आठ बजे से शाम दो बजे तक लगाई गई है। इस सेवा का लाभ लेने के लिए ई-संजीवनी ओपीडी पर लाग इन करना होगा। उसके बाद रजिस्ट्रेशन आप्शन पर जाकर मरीज को अपनी जानकारी व फोन नंबर दर्ज करवाना होता है। मरीज के फोन नंबर पर ओटीपी जनरेट होगा जिसे सेव करना होगा। मरीज को मिले टोकन नंबर के हिसाब से डाक्टरी सलाह प्राप्त होगी व मरीज को ई-सलाह भेजी जाएगी, जिसे डाउनलोड करके वह केमिस्ट से दवा प्राप्त कर सकता है।

chat bot
आपका साथी