सिख सेवा सोसायटी ने किसानी मोर्चे में गिरफ्तारी देने वाले बच्चे को सम्मानित किया

सिख सेवा सोसायटी पंजाब ने विगत दिनों चंडीगढ़ में किसानी संघर्ष में सबसे छोटी आयु के नाबालिग द्वारा गिरफ्तारी देने वाले को सोने का मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 04:05 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 04:05 PM (IST)
सिख सेवा सोसायटी ने किसानी मोर्चे में गिरफ्तारी देने वाले  बच्चे को सम्मानित किया
सिख सेवा सोसायटी ने किसानी मोर्चे में गिरफ्तारी देने वाले बच्चे को सम्मानित किया

जागरण संवाददाता, बरनाला

सिख सेवा सोसायटी पंजाब ने विगत दिनों चंडीगढ़ में किसानी संघर्ष में सबसे छोटी आयु के नाबालिग द्वारा गिरफ्तारी देने वाले को सोने का मेडल पहनाकर सम्मानित किया। सोसायटी के नेता जगसीर सिंह मौड़ ने बताया कि आज के समय में जब नाबालिग युवक मोबाइल फोन में लगे रहते हैं, उस समय किसानी दर्द के लिए अभिजोत सिंह पुत्र हरप्रीत सिंह निवासी मोहाली ने चंडीगढ़ में किसानी संघर्ष के लिए बेबाकी से गिरफ्तारी देकर युवा पीढ़ी के लिए मिसाल पैदा की है। जत्थेदार रणजीत सिंह एब्सफोर्ड कनाडा के सहयोग से उसे सोसायटी ने स्वर्ण पदक पहनाकर सम्मानित किया। जत्थेदार रणजीत सिंह एब्सफोर्ड कनाडा द्वारा गांव अखाड़ा के संघर्षशील लोगों की ओर से सियासी नेताओं को गांव में घुसने से पाबंदी लगाने के लिए 50 हजार रुपये की राशि इनाम के तौर पर दी। शबनम बानो पुत्री मोहम्मद सुलेमान निवासी मालेरकोटला का मकान बनाकर दिया गया। गुरप्रीत सिंह निवासी दराज को बैटरी वाला ट्राई साइकिल भी दिया गया।

chat bot
आपका साथी