युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही श्री राम सरूप अणखी लाइब्रेरी

नगर कौंसिल के प्रांगण में स्थित श्री राम सरूप अणखी पुस्तकालय और रिसोर्स सेंटर युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 04:32 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 04:32 PM (IST)
युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही श्री राम सरूप अणखी लाइब्रेरी
युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही श्री राम सरूप अणखी लाइब्रेरी

संवाद सहयोगी, बरनाला

नगर कौंसिल के प्रांगण में स्थित श्री राम सरूप अणखी पुस्तकालय और रिसोर्स सेंटर युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवा व विद्यार्थी वर्ग पुस्तकालय में बने रिसोर्स सेंटर का भरपूर लाभ उठा रहे हैं।

डिप्टी कमिश्नर तेज प्रताप सिंह फूलका ने बताया कि श्री राम सरूप अणखी म्युनिसिपल पुस्तकालय में मुफ्त इंटरनेट सुविधा, कंप्यूटर व्यवस्था, प्रोजेक्टर व साउंड व्यवस्था की सुविधा है। रोजमर्रा 50 के करीब विद्यार्थी, युवा और साहित्य प्रेमी रिसोर्स सेंटर और पुस्तकालय में सुविधाओं का लाभ लेते हैं। पुस्तकालय में लाइब्रेरियन तैनात किए गए हैं, जोकि युवाओं को पुस्तकें प्रदान करते हैं।

नगर कौंसिल मुलाजिम गोबिद पाल व मोहम्मद सलीम के प्रयासों से लखपत राय, दीपक सोनी और गौरव कुमार की तरफ से करीब 50 हजार की कीमत वाली किताबें लाइब्रेरी को दान की गई हैं। लाइब्रेरी खुलने का समय सुबह आठ बजे से शाम छह बजे है। उन्होंने शहर निवासियों, नौजवानों को इस सुविधा का पूरा लाभ लेने की अपील की।

chat bot
आपका साथी