गुरुद्वारा बाजवा पत्ती साहिब में लगी आग, पावन स्वरूप व मंजी साहिब जलकर राख

स्थानीय बाजवा पत्ती में स्थित गुरुद्वारा साहिब बाजवा पत्ती में शॉर्ट सर्किट के कारण बुधवार दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 04:33 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 04:33 PM (IST)
गुरुद्वारा बाजवा पत्ती साहिब में लगी आग, पावन स्वरूप व मंजी साहिब जलकर राख
गुरुद्वारा बाजवा पत्ती साहिब में लगी आग, पावन स्वरूप व मंजी साहिब जलकर राख

संवाद सहयोगी, बरनाला

स्थानीय बाजवा पत्ती में स्थित गुरुद्वारा साहिब बाजवा पत्ती में शॉर्ट सर्किट के कारण बुधवार दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई। शार्ट सर्किट के कारण लगी आग इतनी भयानक थी कि गुरुद्वारा साहिब में एसी, पंखे, जमीन पर बिछाए गए गद्दे व अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग ने गुरुद्वारा साहिब में रखे गए पावन स्वरूप और मंजी साहिब को भी चपेट में ले लिया, जिससे अग्निभेंट होने से पावन स्वरूप जल गए। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा दमकल गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया।

आग लगने के दौरान गुरुद्वारा साहिब में सेवादार सतनाम सिंह अंदर ही थे, आग पर काबू पाने की कोशिश भी की लेकिन आग ज्यादा फैल गई। जहरीले धुएं के कारण उनका दम घुट गया जिससे वह बेहोश हो गए, परंतु जानलेवा हादसा नहीं हुआ। आसपास के लोगों व सेवादारों ने उन्हें सिविल अस्पताल बरनाला में भर्ती करवाया जहां उनकी हालत में सुधार है।

------------------- पावन स्वरूप को पालकी साहिब में विराजमान करके गुरुद्वारा बाबा गांधा सिंह ले जाया गया

आग पर काबू पाने के बाद पावन स्वरूपों को श्रद्धापूर्वक सुरक्षित बाहर निकाला गया। एसजीपीसी के सदस्य परमजीत सिंह खालसा व अन्य की निगरानी में पालकी साहिब में विराजमान करके उन्हें गुरुद्वारा बाबा गांधा सिंह ले जाया गया। गुरुद्वारा साहिब में लगी आग की सूचना एसजीपीसी सदस्यों द्वारा एसजीपीसी प्रधान बीबी जंगीर कौर को दी गई जिसके बाद तुरंत दमदमा साहिब से टीम को रवाना किया गया। जिनके द्वारा एसजीपीसी सदस्यों को बरनाला में जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही उनकी तरफ से अग्निभेंट पावन स्वरूप को साथ ले जाया गया, जिनका गोइंदवाल साहिब में श्रद्धा के साथ संस्कार किया जाएगा। -----------------------

प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया मौके का जायजा आग की घटना के बाद घटनास्थल पर एसडीएम वरजीत वालियां, एसपी पीवीआइ जगविदर सिंह चीमा, डीएसपी लखबीर सिंह टीवाना, थाना सिटी के प्रभारी लखविदर सिंह समेत पुलिस कर्मचारी बड़ी संख्या में पहुंचे। आगजनी का कारण शार्ट सर्किट ही बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। -----------------------

मामले की गहराई से जांच की जा रही है। अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई गई, तो कार्रवाई की जाएगी। ---वरजीत वालियां, एसडीएम, बरनाला

chat bot
आपका साथी