दुकानदारों ने पुलिस पार्टी का किया घेराव

जिले के कस्बा महलकलां में दुकानदारों द्वारा मिनी लाकडाउन के विरोध में थाना महल कलां की पुलिस पार्टी का घेराव किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 03:56 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 03:56 PM (IST)
दुकानदारों ने पुलिस पार्टी का किया घेराव
दुकानदारों ने पुलिस पार्टी का किया घेराव

जागरण संवाददाता, बरनाला

जिले के कस्बा महलकलां में दुकानदारों द्वारा मिनी लाकडाउन के विरोध में थाना महल कलां की पुलिस पार्टी का घेराव किया गया। एसएचओ महल कलां अपनी टीम सहित क्षेत्र में खुली दुकानों की फोटोग्राफी कर जानकारी हासिल कर रहे थे। इसका पता चलते ही लाकडाउन विरोधी एक्शन कमेटी की अगुआई में दुकानदारों ने एसएचओ की गाड़ी का घेराव कर धरना लगा दिया। पंजाब सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

दुकानदार यूनियन महलकलां के प्रधान गगन सरां कुरड़, भाकियू डकौंदा के ब्लॉक प्रधान जगराज सिंह हरदासपुरा, भाकियू सिद्धूपुर के ब्लाक प्रधान जगपाल सिंह सहजड़ा, ब्लाक नेता मनजीत सिंह, भाकियू उगराहां के राजिदर सिंह वजीदके, चमकौर सिंह मिट्ठू, भाकियू कादियां के शमशेर सिंह हुंदल, ट्रक यूनियन महल कलां के प्रधान अर्षदीप सिंह बिट्टू, पीएसयू के मनवीर सिंह बेहला, डा. भीम राव अंबेडकर फेडरेशन के प्रांतीय प्रधान रिका, देहाती मजदूर सभा के नेता भोला सिंह कलालमाजरा, मजदूर मुक्ति मोर्चा के मक्खन सिंह रामगढ़, प्रेम कुमार पासी, निर्मल सिंह पंडोरी, जसवंत सिंह लाली, कर्म उप्पल, बलजीत सिंह ने कहा कि दुकानदार भाईचारा अपने छोटे-मोटे कारोबारों से परिवारों का पालन-पोषण कर रहे हैं। कोरोना के कारण पिछले वर्ष लगाए क‌र्फ्यू के समय सरकार ने दुकानदार भाईचारे को कोई राहत नहीं दी। समूचे दुकानदारों को बहुत बड़ा घाटा झेलना पड़ा है। सरकार ने दुकानदारों की समस्याओं को दरकिनार करके दोबारा लाकडाउन के आदेश दिए हैं। लाकडाउन विरोधी एक्शन कमेटी दुकानदारों का उजाड़ा बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मौके पर हरदीप सिंह बेहला, मिट्ठू मोहम्मद, गुरदीप सिंह खालसा, संजीव कुमार, मनिदर खुर्मी, अमरजीत सिंह, अजमेल सिंह आदि उपस्थित थे।

------------------- डीएसपी के विश्वास के बाद धरना समाप्त किया

धरने की सूचना मिलते ही डीएसपी महलकलां कुलदीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को शांत किया। डीएससपी ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए दुकानदार भाईचारे को पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की जरूरत है। दुकानदार अपनी समस्याओं संबंधी लिखित तौर पर बताएं। दुकानदार भाईचारे की समस्याओं संबंधी उच्च अधिकारियों को अवगत करवाएंगे।

---------------------- प्रतिबंधित दुकानों को पुलिस द्वारा बंद करवाया

बुधवार को शहर बरनाला के सदर बाजार, फरवाही बाजार, हंडियाया बाजार, केसी रोड़, पीसी रोड, बस स्टैंड रोड, रामबाग रोड सहित बंद गलियों में खुली प्रतिबंधित दुकानों को पुलिस द्वारा बंद करवाया गया। थाना सिटी-वन के प्रभारी सब इंस्पेक्टर लखविदर सिंह ने कहा कि सरकार व सेहत विभाग द्वारा जारी की गई कोविड गाइडलाइन का सभी दुकानदार पालन करें।

chat bot
आपका साथी