लाइसेंस रिन्यू करवाने पहुंथा था नंबरदार, अनलोड असलहा से हो गए दो फायर, मची अफरा-तफरी

जिला प्रबंधकीय परिसर में वीरवार को एक व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर दिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 07:24 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 07:24 PM (IST)
लाइसेंस रिन्यू करवाने पहुंथा था नंबरदार, अनलोड असलहा से हो गए दो फायर, मची अफरा-तफरी
लाइसेंस रिन्यू करवाने पहुंथा था नंबरदार, अनलोड असलहा से हो गए दो फायर, मची अफरा-तफरी

जागरण संवाददाता, बरनाला

जिला प्रबंधकीय परिसर में वीरवार को एक व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर दिए। परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कर्मचारियों ने थाना सिटी-दो की पुलिस को सूचित किया।

गांव धनौला खुर्द का नंबरदार कश्मीर सिंह पुत्र बिशन सिंह अपना असलहा लाइसेंस रिन्यू करवाने तहसील कांप्लेक्स पहुंचा था। उसने अपना हथियार अनलोड नहीं किया। जब उसका रिवाल्वर चेक किया गया तो वह गोलियों से लोड था। जब अधिकारियों ने उसे अपना रिवाल्वर अनलोड करने के लिए कहा तो ट्रिगर दब गया व रिवाल्वर से दो फायर हो गए जो कमरे की दीवार में लगे। हादसे में जानी नुकसान होने से बचाव रहा। कमरे में बैठे कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने असलहा कब्जे में लेकर आरोपित को थाने ले जाया गया।

तहसीलदार बीना रानी ने कहा कि असलहाधारकों को अपील की जाती है कि जो भी असले का नंबर चेक करवाने के लिए आता है वह अपना हथियार अनलोड करके ही तहसील में दाखिल हो। ---------------

लाइसेंस रद करने संबंधी डीसी को लिखा : एसएचओ थाना सिटी-दो के एसएचओ गुरतार सिंह ने कहा कि असलहाधारक बुजुर्ग व्यक्ति है। हथियार को कब्जे में ले लिया है व डिप्टी कमिश्नर को उक्त असलहाधारक का लाइसेंस रद करने के लिए लिख दिया है।

chat bot
आपका साथी