शाह सतनाम ग्रीन वेलफेयर फोर्स ने 131 कोरोना वारियर्स को फल बांटे

डेरा सच्चा सौदा सिरसा से संबंधित स्थानीय सेखां रोड एरिया की संगत ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विग के सदस्यों की अगुआई में कोरोना वायरस से मानवता को बचाने हेतु फ्रंट लाइन पर कार्य कर रहे 131 डाक्टरों सेहत कर्मियों को फलों की टोकरियां वितरित कर उन्हें सैल्यूट किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 02:57 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 02:57 PM (IST)
शाह सतनाम ग्रीन वेलफेयर फोर्स ने 131 कोरोना वारियर्स को फल बांटे
शाह सतनाम ग्रीन वेलफेयर फोर्स ने 131 कोरोना वारियर्स को फल बांटे

संवाद सहयोगी, बरनाला

डेरा सच्चा सौदा सिरसा से संबंधित स्थानीय सेखां रोड एरिया की संगत ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विग के सदस्यों की अगुआई में कोरोना वायरस से मानवता को बचाने हेतु फ्रंट लाइन पर कार्य कर रहे 131 डाक्टरों, सेहत कर्मियों को फलों की टोकरियां वितरित कर उन्हें सैल्यूट किया।

स्थानीय सिविल अस्पताल में इस महान कार्य की शुरुआत सिविल सर्जन डा. हरिदरजीत सिंह को पहली फूलों की टोकरी भेंट करके की गई। इस उपरांत शहर के विभिन्न सेहत केंद्रों में तैनात 131 सेहत कर्मियों को फलों की टोकरियां देकर सम्मान में सैल्यूट किया गया। भंगीदास गुरचरण सिंह इंसां ने बताया कि गुरु जी के आदेशों के तहत कोरोना वारियर्स को यह सामान वितरित किया गया है। यदि फ्रंट लाइन पर तैनात कर्मचारी तंदरूस्त रहेंगे तो ही समाज तंदरूस्त रह सकता है। जल्द ही एंबुलेंस ड्राइवरों, पुलिस मुलाजिमों, पत्रकारों के अलावा सफाई सेवकों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर मंगत राय, जगजीत खीपल, संजीव इंसां, रमेश इंसां, तरसेम इंसां, सुदेश इंसां, लवप्रीत इंसां, जगदेव सिंह इंसां, सुरजीत इंसां, प्रेम इंसां, हरविदर शर्मा, गुरप्रीत सिंह, कुलवंत कौर, ममता इंसां, पूनम इंसां, निर्मल इंसां, जसविदर कौर इंसां, उर्मिला इंसां, सिमरनप्रीत इंसां आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी