दो महिलाओं सहित सात नशा तस्कर काबू

जिला पुलिस द्वारा एसएसपी अलका मीना आइपीएस के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाई मुहिम को उस समय बड़ी सफलता मिली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 04:36 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 04:36 PM (IST)
दो महिलाओं सहित सात नशा तस्कर काबू
दो महिलाओं सहित सात नशा तस्कर काबू

संजीव बिट्टू, बरनाला :

जिला पुलिस द्वारा एसएसपी अलका मीना आइपीएस के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाई मुहिम को उस समय बड़ी सफलता मिली। जब पुलिस ने विभिन्न मामलों में महिलाओं सहित कई नशा तस्करों को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों सहित काबू किया।

प्रेस कांफ्रेंस कर हुए एसपी डी जगजीत सिंह सरोआ ने बताया कि डीएसपी डी दविदर सिंह, डीएसपी नार्कोटिक बलजिदर सिंह की अगुआई में पुलिस पार्टी ने विभिन्न जगहों से नशा तस्करों को नशीले पदार्थों सहित काबू किया है।

सीआइए स्टाफ बरनाला के इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि रानी कौर, दिलबाग सिंह निवासी झूरड़ जिला मुक्तसर साहिब, रजनी बाला उर्फ रो•ाी, जगसीर सिंह निवासी भीखी जिला मानसा दूसरे राज्यों से नशीला पाउडर व हेरोईन लाकर बरनाला, मानसा, बठिडा के एरिया में सप्लाई करते हैं। जिस पर सीआइए स्टाफ के थानेदार कुलदीप सिंह ने पुलिस पार्टी सहित बरनाला-धनौला मुख्य मार्ग पर लिक रोड राजगढ़ पर नाकाबंदी करके गाड़ी नंबर आर-100-765 से रानी कौर, दिलबाग सिंह, रजनी बाला व जगसीर सिंह को गिरफ्तार करके 400 ग्राम हेरोइन बरामद किया।

उन्होंने बताया कि काबू किए आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर अन्य साथियों का भी पता लगाया जाएगा। आरोपित रानी कौर के खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट तहत आठ मामले दर्ज हैं।

इसी तरह 25 नवंबर को सीआइए स्टाफ के थानेदार शरीफ खान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि लवप्रीत सिंह उर्फ लवी, मनदीप सिंह उर्फ काली निवासी कल्याण, हरविदर सिंह उर्फ हैरी निवासी महोली खुर्द जिला मालेरकोटला बाहर से हेरोइन व अवैध असला लाकर जिला बरनाला में अपनी मोटरसाइकिल पर सप्लाई करते हैं। जिस पर पुलिस ने गांव कर्मगढ़ की लिक रोड पर नाकाबंदी करके तीनों को मोटरसाइकिल सहित काबू करके एक देसी पिस्तौल प्वाइंट 32 बोर, एक पिस्तौल प्वाइंट 315 बोर देसी, दो जिदा कारतूस 315 बोर व 30 ग्राम हेरोइन बरामद की है। तीनों का पुलिस रिमांड 30 नवंबर तक हासिल किया गया है, जिसमें अहम सुराग मिलने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी