बरनाला में बाइक चोर की छितर परेड, पुलिस को सौंपा

एक सप्ताह में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से करीब आठ मोटरसाइकिल चोरी हो गईं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:00 AM (IST)
बरनाला में बाइक चोर की छितर परेड, पुलिस को सौंपा
बरनाला में बाइक चोर की छितर परेड, पुलिस को सौंपा

जासं, बरनाला

एक सप्ताह में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से करीब आठ मोटरसाइकिल चोरी हो गईं। जिन लोगों के बाइक चोरी हुए हैं वे पुलिस थानों के चक्कर काट रहे हैं। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे सेंसी बस्ती बरनाला के समक्ष एक नशेड़ी युवक चोरी की हुई स्कूटी के साथ एक अन्य स्कूटी को चोरी कर रहा था। कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया व उसकी छित्तर परेड करके पुलिस चौकी बस सटैंड को सौंप दिया। एएसआइ बलविदर सिंह ने कहा कि काबू किए आरोपित चोर को उन्होंने थाना सिटी वन बरनाला की पुलिस को सौंप दिया हैं।

थाना सिटी वन बरनाला के प्रभारी सब इंस्पेक्टर लखविदर सिंह ने कहा कि पुलिस ने नामजद आरोपित गुरप्रीत सिंह निवासी बरनाला से पूछताछ शुरू कर दी हैं।

ये सात मोटरसाइकल चोरी हुए: मोहित बांसल की मोटरसाइकिल नंबर पीबी-10सीजी-4114, सोनू गर्ग निवासी रेलवे लाइन बरनाला की मोटरसाइकिल नंबर पीबी-19एन-1664, अमनदीप गोयल की मोटरसाइकिल नंबर पीबी 10ईटी-5491, 22 एकड़ बरनाला निवासी निर्मल सिंह की सीटी 100 मोटरसाइकिल पीबी19बी8571, ढिल्लों नगर बरनाला निवासी चंद्रशेखर की हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल पीबी19पी899, भगवंत राय की होंडा ट्विस्टर मोटरसाइकिल पीबी19जी8779, परमजीत सिंह निवासी लक्खी कालोनी, बरनाला की सप्लेंडर मोटरसाइकिल पीबी12जेड2916 चोरी हो गई थी।

--------------------- दुकान से कपड़े लेकर फरार हुआ व्यक्ति, घटना सीसीटीवी में कैद संवाद सहयोगी, बरनाला

स्थानीय माता रानी मंदिर नजदीक कन्या स्कूल में एक दुकान से चोर कपड़े चोरी करके ले गए। दुकान मालिक अमरजीत कौर निवासी बरनाला ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठी थी। एक व्यक्ति आया, जिसने उससे 40 हजार रुपये के कपड़े निकलवा लिए व कपड़े दुकान के बाहर खड़े वाहन में रखने का कहकर चला गया कितु वापस नहीं लौटा। उसने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

chat bot
आपका साथी