श्रीराम सरूप अणखी म्यूनिसिपल लाइब्रेरी में लर्निंग सेंटर का उद्घाटन

नगर कौंसिल प्रांगण में स्थित श्रीराम सरूप अणखी म्यूनिसिपल लाइब्रेरी का लगभग 25 लाख रुपये की लागत से नवीनिकरण किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 03:49 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 03:49 PM (IST)
श्रीराम सरूप अणखी म्यूनिसिपल लाइब्रेरी में लर्निंग सेंटर का उद्घाटन
श्रीराम सरूप अणखी म्यूनिसिपल लाइब्रेरी में लर्निंग सेंटर का उद्घाटन

जागरण संवाददाता, बरनाला

नगर कौंसिल प्रांगण में स्थित श्रीराम सरूप अणखी म्यूनिसिपल लाइब्रेरी का लगभग 25 लाख रुपये की लागत से नवीनिकरण किया गया है। लाइब्रेरी के नवीनिकरण के तहत बनाए लर्निंग सेंटर का उद्घाटन वीरवार को सीनियर कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों ने किया। प्रसिद्ध साहित्यकार ओम प्रकाश गासो व डीसी तेजप्रताप सिंह फूलका भी मौजूद थे।

ढिल्लों ने कहा कि मालवा खासकर बरनाला की धरती प्रसिद्ध साहित्यकारों की धरती है। इन साहित्यकारों में राम सरूप अणखी की याद में बनी नगर कौंसिल दफ्तर स्थित लाइब्रेरी को नया रूप दिया गया है। युवाओं के लिए लाइब्रेरी में लर्निंग रिसोर्स सेंटर स्थापित किया गया है जिसमें कंप्यूटर, एलईडी प्रोजेक्टर, साउंड सिस्टम, इंटरनेट व अन्य डिजिटल सुविधाएं दी गई हैं। युवाओं को सिविल सेवाएं व अन्य मुकाबले की परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी।

उन्होंने नगर सुधार ट्रस्ट दफ्तर में ओम प्रकाश गासो को समर्पित लाइब्रेरी बनाने का एलान किया। ओम प्रकाश गासो ने कहा कि ऐसे प्रयत्न युवा पीढ़ी के लिए वरदान साबित होंगे।

केवल सिंह ढिल्लों व डिप्टी कमिश्नर ने साहित्यकार ओम प्रकाश गासो, डा. तेजा सिंह तिलक, डा. राम सरूप शर्मा, प्रिसिपल भर्गानंद शर्मा, डा. तरसपाल कौर, प्रो. मिट्ठू पाठक, डा. सुरिदंर सिंह, महिदर सिंह राही, डा. अमनदीप सिंह टल्लेवालिया, हरदेव सिंह देव खुड्डी कलां, डा. कर्मजीत सिंह धालीवाल को सम्मानित किया गया। नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन मक्खन शर्मा, मार्केट कमेटी धनौला के चेयरमैन जीवन बांसल, नगर कौंसिल धनौला के उप प्रधान रजनीश बांसल आलू, हरविदर चाहल,हर्षिल शर्मा बबलू,राजीव लूबी,सतीश बांसल जज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी