सेमिनार में मुफ्त कानूनी सहायता लेने के लिए जागरूक किया

प्लास्टिक मुक्त बरनाला मुहिम के तहत पंचायत घर धौला खुड्डी कलां धनौला खुर्द खुड्डी खुर्द नाईवाल प्राइमरी स्कूल कोठे रामसर में जागरूकता सेमिनार आयोजित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 03:49 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 03:49 PM (IST)
सेमिनार में मुफ्त कानूनी सहायता लेने के लिए जागरूक किया
सेमिनार में मुफ्त कानूनी सहायता लेने के लिए जागरूक किया

संवाद सूत्र, बरनाला : प्लास्टिक मुक्त बरनाला मुहिम के तहत पंचायत घर धौला, खुड्डी कलां, धनौला खुर्द, खुड्डी खुर्द, नाईवाल, प्राइमरी स्कूल कोठे रामसर में जागरूकता सेमिनार आयोजित किए गए। इनमें जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की तरफ से पैनल वकील रमनदीप राजपूत, तजिदर सिंह, परमजीत सिंह, विक्रम सिंह पहुंचे। उन्होंने गांव वासियों को मुफ्त कानूनी सहायता स्कीम संबंधी जानकारी देते बताया कि गरीब व पिछड़े वर्ग के लोगों को कानूनी अधिकार, स्त्रियों, बच्चों, अनुसूचित जाति या कबीले के सदस्य, जेलों में बंद कैदी व हिरासत में लिए व्यक्ति सहित सभी व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय तीन लाख से कम है, वे मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1968 पर संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी