पानी की बचत व संभाल की शपथ ली

सूर्यवंशी खत्री सभा द्वारा हिमांशु दानिया यादगारी सिलाई सेंटर प्रेम नगर में पीने के पानी की संभाल विषय पर सेमिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 05:18 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 05:18 PM (IST)
पानी की बचत व संभाल की शपथ ली
पानी की बचत व संभाल की शपथ ली

संवाद सहयोगी, बरनाला

सूर्यवंशी खत्री सभा द्वारा हिमांशु दानिया यादगारी सिलाई सेंटर प्रेम नगर में पीने के पानी की संभाल विषय पर सेमिनार करवाया गया। मुख्य सरपरस्त नीरज बाला दानिया व सरपरस्त कर्म सिंह भंडारी ने सेमिनार की अगुआई की।

प्रधान सुखविदर सिंह भंडारी व महासचिव राजेश भुटानी ने कहा कि गुरबाणी में पानी को पिता का दर्जा दिया गया है। पानी से ही इस पृथ्वी पर जीवन संभव है। पानी के बिना कोई भी जीवित नहीं रह सकता। पानी के दुरुपयोग से हम गंभीर संकट में घिरते जा रहे हैं। पंजाब की बात करें तो राज्य में कुदरती पानी के गिरते स्तर को देखते हुए केंद्रीय भू-जल बोर्ड द्वारा राज्य के 146 ब्लाकों में 115 ब्लॉकों को डार्क जोन घोषित किया है जिसमें जिला बरनाला के ब्लॉक भी शामिल हैं।

मनजीत कौर वालिया व सुरिदर कौर आनंद ने कहा कि घरों में नहाते समय, ब्रश करते समय व गाड़ियां धोने के समय कई गुना पानी व्यर्थ गंवाया जाता है। छात्राओं ने पानी की बचत व संभाल की शपथ ली। नवदीप सिंह कपूर, राजिदर दुआ, राजिदर, प्रदीप तांगड़ी, राकेश दानिया, शिवतार भंडारी, रजनी सहगल, बलराज सहगल, बिक्रम बंटी, अशोक पुरी, सतिदर कपूर, नीना दानिया, सोनिया भंडारी, तेजिदर धीर, रेणु मेहता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी