मोबाइल के अधिक प्रयोग के नुकसान पर रोशनी डालेंगे विशेषज्ञ

विद्यार्थियों में मोबाइल प्रयोग की लत बढ़ती जा रही है। इस आदत को चेक करने और इससे छुटकारा पाने के लिए वाईएस पब्लिक स्कूल हंडियाया द्वारा बरनाला क्लब बरनाला में 31 जनवरी को सुबह 11 बजे सेमिनार आयोजित किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 03:56 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 03:56 PM (IST)
मोबाइल के अधिक प्रयोग के नुकसान पर रोशनी डालेंगे विशेषज्ञ
मोबाइल के अधिक प्रयोग के नुकसान पर रोशनी डालेंगे विशेषज्ञ

संवाद सहयोगी, बरनाला

विद्यार्थियों में मोबाइल प्रयोग की लत बढ़ती जा रही है। इस आदत को चेक करने और इससे छुटकारा पाने के लिए वाईएस पब्लिक स्कूल, हंडियाया द्वारा बरनाला क्लब बरनाला में 31 जनवरी को सुबह 11 बजे सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। किसी भी स्कूल के विद्यार्थी और माता-पिता को इस सेमिनार में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। सेमिनार का उद्देश्य है कि माता-पिता जान सकें कि बच्चे पढ़ाई में और परिवार के साथ समय बिताने में दिलचस्पी क्यों नहीं ले रहे। हायर एजुकेशन हेड मि. विनोद वर्मा ने बताया कि वाईएस पब्लिक स्कूल हंडियाया से साइकोलोजिस्ट मैडम ईशा मठ जो मुम्बई से हैं, बच्चों को मोबाइल के सही प्रयोग के फायदे, तरीकों और मोबाइल के अधिक प्रयोग के नुकसान पर रोशनी डालेंगी। वंडर स्कूल चंडीगढ़ से सौरभ गुप्ता अपनी टीम के साथ मनोविज्ञान विषय पर करियर बनाने के अलग-अलग क्षेत्रों पर रोशनी डालेंगे। सेमिनार में भाग लेने की कोई फीस नहीं, पर सीटें सीमित हैं। इस लिए जो विद्यार्थी और माता-पिता इस सेमिनार में भाग लेना चाहते हैं वह 30 जनवरी से पहले मोबाइल नंबर 85128-29458 या 84215-61338 पर अपना नाम रजिस्टर करवा लें। सेमिनार में आदित्य डेचलवाल (आइएएस, एडीसी बरनाला मुख्य अतिथि होंगे।

chat bot
आपका साथी