विसरा रिपोर्ट में जहरीली चीज आने के बाद बेअंत कौर के खिलाफ दर्ज मामले में धारा 306 बढ़ाई गई

धनौला के नजदीकी गांव गोबिदपुरा कोठे निवासी लवप्रीत सिंह लाडी खुदकुशी मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा विसरा रिपोर्ट में मौत की वजह कोई जहरीली चीज आने के बाद मृतक की पत्नी बेअंत कौर निवासी खुड्डी कलां के खिलाफ दर्ज मामले में धारा 306 का बढ़ावा कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 03:44 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 03:44 PM (IST)
विसरा रिपोर्ट में जहरीली चीज आने के बाद बेअंत कौर के खिलाफ दर्ज मामले में धारा 306 बढ़ाई गई
विसरा रिपोर्ट में जहरीली चीज आने के बाद बेअंत कौर के खिलाफ दर्ज मामले में धारा 306 बढ़ाई गई

संवाद सहयोगी, बरनाला

धनौला के नजदीकी गांव गोबिदपुरा कोठे निवासी लवप्रीत सिंह लाडी खुदकुशी मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा विसरा रिपोर्ट में मौत की वजह कोई जहरीली चीज आने के बाद मृतक की पत्नी बेअंत कौर निवासी खुड्डी कलां के खिलाफ दर्ज मामले में धारा 306 का बढ़ावा कर दिया है।

गौरतलब है कि लवप्रीत के पिता बलविदर सिंह व चाचा हरविदर सिंह द्वारा मामले की पड़ताल करने व किसान यूनियन सहित विभिन्न समाज सेवी संगठनों द्वारा इंसाफ की मांग करने उपरांत 13 जुलाई को महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी गांव गोबिदपुरा कोठे में लव्रपीत सिंह के घर पहुंची थी। तब 70 के करीब युवा लड़के-लड़कियां मनीषा गुलाटी के पास अपनी गुहार लगाने के लिए कोठे गोबिदपुरा पहुंच गए थे। मनीशा गुलाटी के विश्वास दिलाने के बावजूद इंसाफ न मिलता देख परिवार ने 21 जुलाई व फिर 29 जुलाई को संगरूर-बरनाला मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित कर रोष प्रदर्शन किया गया था। 29 जुलाई के सड़क जाम के दौरान विभिन्न किसान यूनियनों के नुमाइंदों, समाजसेवी संगठनों के नुमाइंदों व मंडी धनौला के गणमान्य बड़ी गिनती में शामिल हुए थे। मुख्य मार्ग बहाल करवाने के लिए डीएसपी लखवीर सिंह टिवाणा, डीएसपी ब्रिज मोहन व सीआइए हंडियाया के इंचार्ज बलजीत सिंह विशेष तौर पर पहुंचे। अधिकारियों ने रोष प्रदर्शन कर रहे समूचे संगठनों को विसरा रिपोर्ट आने पर इंसाफ दिलाने का विश्वास दिलाया था। सहमति उपरांत आवाजाही बहाल की गई थी। अब विसरा रिपोर्ट में जहरीली वस्तु आने पर बेअंत कौर के खिलाफ धारा 306 का बढ़ावा कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी