मारपीट करने से रोकने पहुंची पुलिस से की हाथापाई, केस

थाना टल्लेवाल की पुलिस ने परमजीत सिंह की शिकायत पर मारपीट के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 03:47 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 03:47 PM (IST)
मारपीट करने से रोकने पहुंची पुलिस से की हाथापाई, केस
मारपीट करने से रोकने पहुंची पुलिस से की हाथापाई, केस

जासं, बरनाला : थाना टल्लेवाल की पुलिस ने परमजीत सिंह की शिकायत पर मारपीट के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। परमजीत सिंह ने बताया कि उसका परिवार रिश्तेदारी में विवाह समागम में गया था। जब वह 11 बजे वापस आए तो घर के सामने चमकौर सिंह निवासी बीहला अपनी कार पीबी-03-एवी-2595 लेकर आ गया। उसने शराब पी रखी थी व हाथ में बेसबेट था। वह उन्हें धमकियां देने लगा कि वह उन्हें जान से मार देगा। जब उन्होंने उसे बाहर निकलकर समझाने की कोशिश की तो उसने उससे मारपीट शुरू कर दी। टल्लेवाल थाना की पुलिस पार्टी समेत सहायक थानेदार हविदर सिंह आया। उसने उसे रोकना चाहा तो वह नहीं रुका व पुलिस से भी हाथापाई करने लगा। पुलिस ने परमजीत सिंह की शिकायत पर चमकौर सिंह निवासी बीहला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लापरवाह बस ड्राइवर पर केस दर्ज

जासं, बरनाला : थाना महल कलां की पुलिस ने हरजोत कौर की शिकायत पर पीआरटीसी बस के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हरजोत कौर निवासी रायसर ने बताया कि 11 नवंबर को वह आइलेट्स की क्लास लगाकर बरनाला से पीआरटीसी की बस नंबर पीबी-19एच-4715 में अपने गांव रायसर पटियाला जा रही थी। जब बस चार बजे के करीब बस स्टैंड रायसर पहुंची तो बस के ड्राइवर इंद्रजीत सिंह ने लापरवाही से बस धीरे करके अचानक तेज कर दी। इस कारण वह बस से उतरते हुए नीचे गिर गई व उसे काफी चोट आई। पुलिस ने हरजोत कौर की शिकायत पर ड्राइवर इंद्रजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अवैध शराब समेत गिरफ्तार

जासं, बरनाला : पुलिस चौकी हंडिआया के सहायक थानेदार निर्मलजीत सिंह ने एक व्यक्ति को अवैध शराब सहित काबू किया है। एसआइ निर्मलजीत सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित बस स्टैंड धनौला खुर्द मौजूद थे। इस दौरान सूचना मिली कि हरजिदर सिंह उर्फ जिदर निवासी सैद्दो पत्ती हंडिआया हरियाणा से सस्ते दाम पर शराब लाकर महंगे दाम में क्षेत्र में बेचने का आदी है। इस पर पुलिस ने मानसा रोड वाली साइड पर नाकाबंदी कर हरजिदर सिंह को 11 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी