स्कूल के प्रिसिपल पर पैसे हड़पने का लगाया आरोप

गांव बडबर में एक स्कूल प्रिंसिपल पर एक महिला ने दसवीं कक्षा में पास करवाने का मामला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 04:56 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 04:56 PM (IST)
स्कूल के प्रिसिपल पर पैसे हड़पने का लगाया आरोप
स्कूल के प्रिसिपल पर पैसे हड़पने का लगाया आरोप

जागरण संवाददाता, बरनाला : गांव बडबर में एक स्कूल प्रिंसिपल पर एक महिला ने दसवीं कक्षा में री-अपीयर को क्लीयर करवाने के एवज में पैसे हड़पने के आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता सीमा रानी पत्नी गुरपाल भट्ट निवासी बडबर ने नवजोत पब्लिक स्कूल बडबर के प्रिसिपल सुखराज सिंह निवासी बडबर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने दसवीं कक्षा की परीक्षा दी थी, जिसमें उसकी री-अपीयर आ गई। जब उसने उक्त स्कूल के प्रिंसिपल से बात की तो उसने बताया कि स्कूल की फीस व बोर्ड की फीस सहित कुल 15 हजार रुपये लगेंगे व उसका दसवीं का सर्टिफिकेट बनकर आ जाएगा। जिस पर विश्वास करते हुए महिला ने प्रिसिपल सुखराज को नकद रूपये दे दिए किंतु एक वर्ष बीतने के बाद भी न तो महिला को न तो कोई रोल नंबर आया है व न ही कोई सर्टिफिकेट घर आया है। सीमा ने बताया कि जब उसने रुपये वापस लेने के लिए प्रिंसिपल से बात की तो उसने कहा कि उसने तो बच्चों की फीस के रुपये लेने थे, जो उसने ले लिए हैं। महिला ने जिला प्रशासन से मांग करते कहा कि वह एक गरीब परिवार से संबंधित है। इसलिए उसे उसके रुपये वापस करवाए जाएं।

महिला के बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं, फीस अभी बाकी है

नवजोत पब्लिक स्कूल बडबर के प्रि. सुखराज सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दो छात्रों से री-अपीयर क्लीयर करवाने के लिए 15 हजार रुपये की बात हुई थी। जिसमें स्कूल व बोर्ड की फीस भरवाने संबंधी कहा गया था, किंतु उन्होंने केवल आठ हजार रुपये दिए थे बाकी अभी बकाया हैं। उन्होंने कहा कि उक्त महिला के बच्चे भी स्कूल में पढ़ते हैं। जिनकी फीस अभी शेष है।

chat bot
आपका साथी